कोरोना की बूस्टर डोज अब नाक से दी जाएगी,बूस्टर ट्रायल’ रहा सफल

0

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर :बहुत जल्दी अब इंजेक्शन की जगह नाक के रास्ते से कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने इसके लिए तीसरे चरण और बूस्टर डोज का ट्रायल भी पूरा हो गया है. बहुत जल्दी ही सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी मिलने की संभावना है. यानी अब अगर किसी को कोरोना का बूस्टर डोज लगाना है तो उसे इंजेक्शन नहीं लगेगा बल्कि नाक के रास्ते नेजल ड्रॉप के माध्यम से ही उसे बूस्टर डोज दे दिया जाएगा. और भारत बायोटेक ने अपने बयान में कहा है कि कोरोना की दो शुरुआत खुराक और बूस्टर खुराक के लिए BBV154 का दो अलग-अलग क्लिनिकल परीक्षण हुआ है जो पूरी तरह सुरक्षित पाया गया है. जिन लोगों को कोरोना की दोनो शुरुआती खुराक लग गई है. उन्हें बूस्टर खुराक की जरूरत है.अब

देश के अलग अलग स्थानों पर परीक्षण
भारत बायोटेक ने बोला है कि ट्रायल बेहतर तरीके से सहन करने योग्य है और यह प्रतिरक्षाजनक है. BBV154 कोविड-19 के लिए इंट्रानसल वैक्सीन भी है. यानी इसे नाक के जरिये शरीर में पहुंचाया जाएगा है. और इसे स्पाइक प्रोटीन तकनीक पर तैयार किया गया है. कंपनी के मुताबिक वैक्सीन के पहले चरण और दूसरे चरण का ट्रायल सफल रहा है. और भारत बायोटेक ने कहा कि पहले और दूसरे ट्रायल में यह नेजल वैक्सीन सेफ, वेल टॉलरेटेड और इम्युनोजेनिक साबित हुई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पहली खुराक के लिए तीसरे चरण का ट्रायल पूरी तरह सुरक्षित है और कोवैक्सिन की तुलना में यह 3100 विषयों में प्रतिरक्षाजनित था. इस ट्रायल को देश के अलग-अलग स्थानों पर किया गया.

किफायती होगी यह वैक्सीन

इस वैक्सिन को इस तरह से डिजाइन व विकसित किया गया है जिससे निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों के लिए यह मूल्य के लिहाज से किफायती हो. बयान के मुताबिक बीबीवी154 को सेंट लुइस स्थित वाशिंगटन विश्वविद्यालय की साझेदारी में इसे तैयार किया गया है. भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा के इल्ला ने कहा, ‘‘आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमें बीबीवी154 इंट्रानैसल टीके का सफल क्लीनिकल परीक्षण पूरा होने की घोषणा करते हुए गर्व है. हम नवोन्मेष और उत्पाद के विकास को लेकर प्रतिबद्ध और केंद्रित है और भारत बायोटेक की बहु विषयक टीम की यह एक और उपलब्धि है.’’ उन्होंने कहा कि अगर इसे मंजूरी दी जाती है तो यह इंटरनैसल टीके से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान को अंजाम देने में आसान होगा

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कुछ देर बाद TRS नेता की बेरहमी से हत्या, धारा 144 लागू’

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed