IIT कैंपस में मिला कोरोना पॉजिटिव, शहर में कुल 6 केस एक्टिव

0

News Jungal Desk Kanpur : कोरोना वायरस शहर में धीरे-धीरे अपने पैर जमा रहा है। बुधवार देर रात जारी की गई CMO की रिपोर्ट में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। इससे पहले मंगलवार को एक केस मिला था। यह दोनों केस IIT कानपुर कैंपस में ही मिले हैं। अब शहर में कुल 6 केस एक्टिव हैं।

रविवार और सोमवार को शांत रहने के बाद कोरोना एक बार फिर से शहर में एक्टिव होता दिख रहा है। मंगलवार को IIT में जो केस मिला था, वह वहां की फैकल्टी मेंबर थीं।

बुधवार को जो केस मिला है, वह भी उन्हीं के परिवार से ही है। दोनों ही लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है। दोनों ही संक्रमित केरल और महाराष्ट्र के रास्ते होते हुए कानपुर पहुंचे। इसके बाद यहां कुछ क्लासेज भी लीं। दोनों के ही सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।

क्या कोरोना का फिर से नया हॉटस्पॉट बनने जा रहा है IIT
कानपुर में जिस तरह से IIT में नए केस मिल रहे हैं, उसे देखते हुए यह नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। IIT में पिछले 48 घंटों में 2 केस मिले हैं। इसके अलावा 48 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

पिछले साल 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री IIT आए थे। तब पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों से IIT के छात्र भी दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आए थे। तब से लेकर तीसरी लहर तक IIT कानपुर में रोजाना कोरोना के केस मिल रहे थे।

दोनों मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है IIT में दो नए संक्रमितों के मिलने के बाद इन सभी लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इनके संपर्क में आए लोगों की भी जांचें बुधवार को कराई गईं, जिसकी रिपोर्ट 8 से 12 घंटों में आ जाएगी। साथ ही सर्विलांस और ट्रेसिंग के लिए कैंपस में पांच टीमें लगाई गई हैं।

ये भी देखे : GSVM : अच्छी तरह से खा-पी रहे बच्चों में कुपोषण का खतरा पड़ेगा मालूम

बुधवार को 3322 लोगों की टेस्टिंग की गई
CMO की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को शहर में 3,322 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई है। इनमें से 1,114 एंटीजन जांचें हुईं, जिसमें एक संक्रमित मिला है। इसके अलावा 2,203 RTPCR जांचें हुई हैं। इनकी रिपोर्ट कल शाम तक आजाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed