दुल्हन सी सजी बाबा विश्वनाथ की नगरी, देखें काशी कॉरिडोर की खूबसूरत तस्वीरें

0

न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के मध्य में स्थित महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारे को लोगों को समर्पित करेंगे. इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम के मद्देनजर मंदिर परिसर को खूबसूरत लाइट्स से सजाया गया है.PHOTOS: दुल्हन सी सजी बाबा विश्वनाथ की नगरी, उद्घाटन से पहले देखें काशी कॉरिडोर की खूबसूरत तस्वीरें

काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट के अनुसार प्रसिद्ध धार्मिक स्थल को ‘स्वर्ण मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है. कई पुराने नक्शों में इस नाम का उल्लेख देखा जा सकता है.PHOTOS: दुल्हन सी सजी बाबा विश्वनाथ की नगरी, उद्घाटन से पहले देखें काशी कॉरिडोर की खूबसूरत तस्वीरें

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि मोदी आज दोपहर लगभग एक बजे मंदिर जाएंगे और लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.PHOTOS: दुल्हन सी सजी बाबा विश्वनाथ की नगरी, उद्घाटन से पहले देखें काशी कॉरिडोर की खूबसूरत तस्वीरें

महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट होने के कारण प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के सभी चरणों में गहरी और सक्रिय रुचि ली. एक बयान में कहा गया है कि उनके द्वारा नियमित ब्रीफिंग, समीक्षा और निगरानी की जाती थी क्योंकि उन्होंने परियोजना को बेहतर बनाने और दिव्यांगों सहित तीर्थयात्रियों के लिए इसे और अधिक सुलभ बनाने के लिए लगातार सुझाव और विचार दिये थे.PHOTOS: दुल्हन सी सजी बाबा विश्वनाथ की नगरी, उद्घाटन से पहले देखें काशी कॉरिडोर की खूबसूरत तस्वीरें

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए सभी प्रमुख शिव मंदिरों और अपनी सभी मंडल इकाइयों के आश्रमों में एलईडी लगाने की योजना बनाई है.PHOTOS: दुल्हन सी सजी बाबा विश्वनाथ की नगरी, उद्घाटन से पहले देखें काशी कॉरिडोर की खूबसूरत तस्वीरें

ये भी पढ़े : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कॉमेडियन कुणाल और फारुकी को भेजा शो करने न्योता

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को खूबसूरत लाइट्स से सजाया गया है. इसके अलावा, परिसर में रविवार को चारों ओर दीप भी जलाए गए. पूरे कॉरिडोर और काशी विश्वनाथ मंदिर के भीतर इस वक्त जैसी रंगत नजर आ रही है, वो देखते ही बन रहा है.PHOTOS: दुल्हन सी सजी बाबा विश्वनाथ की नगरी, उद्घाटन से पहले देखें काशी कॉरिडोर की खूबसूरत तस्वीरें

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कुल 24 भवन बनाए जा रहे हैं. इस परिसर में मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, वाराणसी गैलरी, यात्री सुविधा केंद्र, आध्यात्मिक पुस्तक केंद्र, पर्यटक सुविधा केंद्र, वैदिक भवन, जलपान केंद्र, अन्न क्षेत्र और दुकानें नजर आएंगी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *