Bollywood: पेमेंट समय से न मिलने पर दिहाड़ी मजदूरों ने शुरू किया असहयोग आंदोलन

0

Movie production crew banner - cartoon people with giant cinema equipment at video shoot. Filming, recording and editing a film - isolated flat vector illustration.

बॉलीवुड कि मुश्किले जैसे कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। जहा एक ओर लोग लगातार बॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों का बॉयकॉट कर रहे थे। वही दूसरी ओर…

Movie production crew banner – cartoon people with giant cinema equipment at video shoot. Filming, recording and editing a film – isolated flat vector illustration.

न्यूज जंगल डेस्क: Bollywood कि मुश्किले जैसे कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। जहा एक ओर लोग लगातार बॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों का बॉयकॉट कर रहे थे। वही दूसरी ओर एक नयी समस्या सामने खड़ी हो गई है। अब फिल्म के सेट पर काम करने वाले मजदूरों ने असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया है।

आपको बता दे कि फिल्मों में दिहाड़ी पर काम करने वाले डेली वर्कर्स की यूनियन ने एक नोटिस निकाला है। जिसमें उनका कहना है कि वह ऐसे प्रड्यूसर्स के साथ काम नहीं करेंगे, जो उनके पेमेंट देने में 3 महीने से ज्यादा की देरी करते हैं। पिछले कुछ दिनों से यह बात चर्चा में थी कि कुछ प्रॉडक्शन हाउस अपने यहां काम कर रहे लोगों को टाइम से पैसा नहीं देते हैं। जिसपर अब ‘फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन’ ने प्रॉडक्शन हाउस के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए काम नहीं करने का फैसला लिया है।

समय से नहीं करते हैं पेमेंट
जानकारी के अनुसार यूनियन के जनरल सेक्रटरी गंगेश्वर श्रीवास्तव ने कहा कि ‘हमारे मेंबर दिहाड़ी पर काम करने वाले लोग हैं। मान ले अगर पेमेंट एक हफ्ते लेट हो जाए, लेकिन वही अगर पेमेंट 3 महीने तक भी न मिले तो यह गलत है। त्योहारों का सीजन आया और चला गया लेकिन डेली वर्कर्स की पेमेंट अभी तक नहीं कि गई। इसके बाद ही यूनियन ने बीच में आने का फैसला किया है, ताकि वर्कर्स के अधिकारों की रक्षा की जा सके। अगर टाइम से उनकी पेमेंट होती है तो हम बीच में नहीं आएंगे।’

उल्टे यूनियन पर लगाए गए आरोप
वही इस पर प्रड्यूसर्स उल्टा यूनियन पर ही आरोप लगा दिए है। उनका कहना है यूनियन यह चाहती है कि वर्कर्स के पेमेंट उन्हें देने के बजाय यूनियन को दिए जाएं। जिसपर श्रीवास्तव ने जवाब दिया ‘पेमेंट सीधे वर्कर्स के पास जा रहे हैं। प्रॉडक्शन के लोग वर्कर्स की किसी भी मांग का जवाब नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा आपको ये पता होना चाहिए कि यूनियन वर्कर्स के पेमेंट में से कोई भी पैसा नहीं काटता है। हाल में एक बड़े प्रोजेक्ट का पेमेंट नहीं होने पर 3 परिवारों को प्रड्यूसर्स के ऑफिस के बाहर धरना देना पड़ा ताकि उनका पैसा उन्हें मिल पाए। उस प्रड्यूसर्स के पास मजदूरों के 80 लाख रुपये बकाया हैं। अब हम प्रड्यूसर्स के साथ असहयोग करेंगे जो समय से पेमेंट नहीं देंगे।’

यह भी पढ़े: सऊदी अरब के सिंगर हाश‍िम अब्‍बास का वीडियो वायरल, ‘सारे जहां से अच्छा’ गाते नजर आये सिंगर

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed