BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद: जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर तैनात हुई CRPF, ड्रोन से की जा रही है निगरानी

0

BBC Documentary Jamia Millia Islamia University: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है और ‘हम ऐसा कतई नहीं होने देंगे’। एसएफआई की जामिया इकाई ने एक पोस्टर जारी कर लोगों को सूचित किया है कि एससीआरसी लॉन गेट नंबर 8 पर शाम छह बजे वृत्तचित्र दिखाया जाएगा

News Jungal National Desk: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर आज यानी बुधवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के गेट पर हंगामे जैसा माहौल बना हुआ है। गेट बंद होने के कारण छात्रों की भारी भीड़ जमा हो गई है। सुरक्षा के मद्देनजर जामिया गेट नम्बर 7 के पास अतिरिक्त पुलिस बल और पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। यूनिवर्सिटी के बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) भी तैनात कर दी गई है और ड्रोन से कड़ी नजर रखी जा रही है।

दरअसल, वाम समर्थित छात्र संगठन ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) ने बुधवार को घोषणा की है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बने बीबीसी के विवादित एवं भारत में बैन वृत्तचित्र को शाम छह बजे जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में दिखाएगा। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है और ‘हम ऐसा कतई नहीं होने देंगे’। एसएफआई की जामिया इकाई ने एक पोस्टर जारी कर सूचित किया कि एससीआरसी लॉन गेट नंबर 8 पर शाम छह बजे वृत्तचित्र को दिखाया जाएगा।

इस बारे में जब जामिया के एक अधिकारी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘उन्होंने स्क्रीनिंग के लिए किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं मांगी और हम स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे। अगर छात्र नियम से परे जाकर कुछ करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।’ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी मंगलवार को वृत्तचित्र का प्रदर्शन आयोजित किया गया था जिसमें आयोजक छात्रों ने दावा किया कि इस दौरान बिजली आपूर्ति और इंटरनेट रोक दिया गया था तथा उन पर पथराव भी किया गया।

Read Also: शेयर बाजार में दिन भर रहा हाहाकार, सेंसेक्स 773 अंक तो निफ्टी 209 अंक लुढ़का, निवेशकों को हुआ एक ही दिन में 4 लाख करोड़ का नुकसान

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *