Ayushman Khurana: जिंदगी है मेरी गुगली से भरपूर, चाहिए था हड्डी रोग विशेषज्ञ, पर बन गया Doctor G…

0

‘राज़ी’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्‍मों के निर्माता Jangalee Pictures ने घोषणा की है कि ‘Doctor G’ इसी साल 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। वही आगर बात करे इस फिल्म…

न्यूज जंगल डेस्क: ‘राज़ी’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्‍मों के निर्माता Jangalee Pictures ने घोषणा की है कि ‘Doctor G’ इसी साल 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। वही आगर बात करे इस फिल्म कि कहानी कि तो यह मेडिकल कैंपस पर बनी इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्‍म है। यह फिल्म लोगो हंसाएगी, इमोशनल करेगी और एक फन राइड पर ले जाएगी।

आपको बता दे कि फिल्म DoctorG के फर्स्‍ट लुक की जारी होने के बाद अब दर्शकों को आयुष्‍मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वही अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में आयुष्‍मान एक मेडिकल स्‍टूडेंट के रोल में नजर आने वाले हैं। वही इस फिल्म कि कहानी की तो यह एक मेल गायनोकोलॉजिस्ट की जिंदगी पर आदरित है। गायनोकोलॉजिस्‍ट यानी एक स्‍त्री रोग विशेषज्ञ। आम तौर पर इस मेडिकल लाइन में फीमेल डॉक्‍टर्स ही नजर आती हैं। लेकिन आयुष्‍मान खुराना हमेशा से अपनी फिल्‍मों के लिए ऐसे सब्‍जेक्‍ट चुनते हैं, जो एकदम अलग होता है।

वही फिल्म में रकुल प्रीत सिंह डॉ. फातिमा सिद्दीकी के रोल प्ले करते नजर आएंगी। जबकि शेफाली शाह इसमें डॉ. नंदिनी श्रीवास्तव के रूप में दिखाई देंगी। इसके अलावा फिल्म में शीबा चड्ढा आयुष्मान खुराना की मां के किरदार में हैं। साथ ही एक्टर आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर ‘डॉक्टर जी’ का पोस्टर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में वह लिखते हैं कि ‘जिंदगी है मेरी गुगली से भरपूर। चाहिए था हड्डी रोग विशेषज्ञ, पर बन गया डॉक्टर जी। अपनी अपॉइंटमेंट के लिए तैयार हो जाइए Doctor G 14 अक्टूबर 2022 से सिनेमाघरों में आ रही है।’

यह भी पढ़ेVennela Kishore: इंजीनियरिंग छोड़ बन गए एक्टर, आज टॉप कॉमेडियंस में होती है गिनती

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed