राम मंदिर का लुक देगा अयोध्या का इंटरनेशनल एयरपोर्ट

0

न्यूज़ जंगल डेस्क कानपुर : अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से शुरु हो चुका है. अयोध्या में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लुक राम मंदिर की तरह ही दिखेगा। फ़िलहाल एयरपोर्ट का काम 25 फ़ीसदी पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कार्यदाई संस्था बेंगलुरु की विशाल इन्फ्राएसक्चर से रनवे का काम करवा रहा है. माना जा रहा है कि 2023 में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के एयरपोर्ट के प्रथम चरण का कार्य पूरा कर दिया जायेगा

राम मंदिर के साथ-साथ एयरपोर्ट का निर्माण भी पूर्ण होना है, ताकि जल्द से जल्द श्रद्धालुओं के लिए श्रीराम एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो सके. यही नहीं एयरपोर्ट के टर्मिनल का स्वरूप भी राम मंदिर की तरह ही होगा, ताकि जब श्रद्धालु अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उसे लगे वो भगवान राम की नगरी में ही है. चाहे एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो या फिर अंतरराष्ट्रीय बस स्टॉप हो, सभी का स्वरूप राम मंदिर के आकार का बनाया जायेगा .

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के प्रथम चरण के विकास के लिए 317.855 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पहले ही सौंपी जा चुकी थी . इस जमीन पर प्रथम फेज का काम शुरू हो गया है. 2023 में रनवे और उससे संबंधित जो बिल्डिंग है उसका कार्य पूरा हो जाएगा. लल्लू सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट का स्वरूप भगवान श्री राम के मंदिर के आकार का होगा, ताकि श्रद्धालु जब अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें लगे कि वह भगवान श्रीराम की नगरी में पहुंच चुके है.

यह भी पढ़े : कहां गायब हो गईं नूपुर शर्मा? दिल्ली में चार दिनों से तलाश रही है मुंबई पुलिस

एयरपोर्ट पर उतरते ही दिखेगी राम मंदिर की झलक 

अयोध्या के श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण उसी तर्ज पर किया जा रहा है जैसे राम मंदिर का हो रहा है. चाहे पत्थरों के इस्तेमाल की बात हो या फिर उस पर नक्काशी, सभी कुछ वैसा ही होगा. यहां तक कि पत्थरों का इस्तेमाल भी वहीं से होगा जहां से राम मंदिर के लिए आए हैं. इसके लिए बंशी पहाड़पुर से पत्थर मंगवाए जायेगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed