ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर का इस्तीफा मैक्डॉनल्ड बने अंतरिम कोच

0

न्यूज जंगल डेस्क . कानपुर . ऑस्ट्रेलिया मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लैंगर ने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया। उनके मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने हाल में पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से रौंदा था। इसके अलावा लैंगर के कोच रहते ही ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वह चार साल तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे। लैंगर के इस्तीफा देने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाइ ने एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को अंतरिम कोच बनाया है। मैक्डॉनल्ड इससे पहले सहायक कोच थे। 

लैंगर ने यह फैसला शुक्रवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया। मेलबर्न में दिन भर चली बैठक के बाद सीईओ निक हॉकले ने कहा कि कोच के साथ “गोपनीय चर्चा” जारी रखने के अलावा कोई समाधान नहीं हुआ। हालांकि इसके 18 घंटे बाद ही लैंगर के इस्तीफे की पुष्टि कर दी गई।

51 साल के लैंगर की मैनेजमेंट कंपनी डीएसईजी ने शनिवार सुबह इस्तीफे की पुष्टि की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि DSEG कन्फर्म करता है कि हमारे क्लाइंट जस्टिन लैंगर ने आज सुबह ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के कोच पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा कल शाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई बैठक के बाद दिया गया है। कोच ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।’ 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *