एटीएस की टीम ने कानपुर से पकड़ा एक असलहा तस्कर

0

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर यूपी एटीएस की टीम ने मंगलवार रात कानपुर से एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से छह पिस्टल, प्रतिबंधित बोर के कारतूस और मैगजीन बरामद हुए हैं। उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। तस्कर अमेठी का रहने वाला है।

आईजी एटीएस जीके गोस्वामी ने बताया कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की तस्करी की जानकारी काफी दिनों से मिल रही थी। मंगलवार को पता चला कि कुछ तस्कर हथियारों की सप्लाई देने कानपुर आ रहे हैं। इसपर कानपुर पुलिस और एटीएस की टीम सुबह से निगरानी कर रही थी। रात में झकरकटी बस स्टैंड के पास दो युवक बैग लेकर संदिग्ध हालत में दिखे। टीम ने घेराबंदी कर एक तस्कर को पकड़​ लिया, लेकिन उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अभिषेक पाल पुत्र रामधनी पाल निवासी ग्राम रतापुर, थाना पीपरपुर, जिला अमेठी के रूप में हुई है। वहीं उसका साथी अनिल कुमार मौर्य पुत्र राम शंकर मौर्य निवासी ग्राम अयोध्या नगर, थाना पीपरपुर, जिला अमेठी फरार है।

ये भी देखे: पीएम मोदी पहुंचे कुशीनगर,अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन

तस्कर के पास से बरामदगी

  • 6 पिस्टल (.32बोर)
  • 12 मैगजीन
  • 20 कारतूस (7.62X.25 प्रतिबंधित बोर)
  • मोबाइल फोन।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed