Thursday , November 30 2023
Breaking News
Home / क्रिकेट / मैच के बाद बाबर ने इस पर खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

मैच के बाद बाबर ने इस पर खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

News Jungal Desk : kanpur . टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान का सफर खत्म हो चुका है। गुरुवार रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोयनिस के बीच हुई 81 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान का दूसरी बार टी-20 चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया। 19वें ओवर में हसन अली द्वारा टपकाया गया मैथ्यू वेड का कैच  पाकिस्तान को काफी भारी पड़ा। इस कैच के अगली तीन गेंदों पर वेड ने लगातार तीन छक्के जड़कर कंगारू टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया। हार के बाद कप्तान बाबर आजम का गुस्सा भी हसन अली पर फूटा और उन्होंने उस कैच को मैच का टर्निंग पॉइंट भी बताया। 

मैच के बाद बाबर आजम ने कहा, ‘सब कुछ हमारी रणनीति के अनुसार चल रहा था। हमारा स्कोर भी अच्छा था लेकिन हमारी गेंदबाज़ी उतनी सटीक नहीं थी। अगर आप ऐसे मौकों पर कैच छोड़ेंगे तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगा। यह मैच का टर्निंग प्वाइंट भी था।’ पाकिस्तानी कप्तान ने हालांकि पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि खिलाड़ी आगे और बेहतर खेल दिखाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरीके से पूरे टूर्नामेंट खेल दिखाया वह शानदार था।  हम आने वाले दिनों में टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई।’

ये भी देखें – कंगारुओं से मुकाबले से पहले पाकिस्तान के दो दिग्गज हुए फिट

दरअसल, 19वे ओवर की शाहीन अफरीदी द्वारा फेंकी गई तीसरी गेंद पर वेड ने लेग साइड की तरफ हवा में शॉट खेला और गेंद सीधा हसन अली के हाथों में गई, लेकिन पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज इस कैच को पकड़कर नहीं रख सका और गेंद उनके हाथों से छिटक गई। असल मायनों में हसन अली ने कैच नहीं, बल्कि पाकिस्तान की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत पर मुहर लगाने का काम किया। हसन अली गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और उन्होंने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 44 रन लुटाए। पारी के 18वें ओवर में इस फास्ट बॉलर ने 15 रन देकर स्टोयनिस और वेड को वो मोमेंटम दिया जिसका असर अगले ओवर में साफतौर पर दिखा।

About News jungal Media

Avatar

Check Also

टीम इंडिया की हार से निराश हुए माही, मैच से पहले विराट से बात कर दिया था गुरुमंत्र….

किक्रेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शुरू होते ही कमरे में कैद धोनी प्रारंभिक तीन …

IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में सिसक सिसक कर रोई टीम इंडिया, कोच राहुल द्रविड़ ने बताई दास्तां…

ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को रोते टूटते देख टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ खुद …

Kapil Dev: वर्ल्ड कप फाइनल में नही आमंत्रित किए गए कपिल देव, विपक्षी नेताओं ने कसा तंज…

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक विजय वडेत्तिवार ने कहा कि ‘आज हर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *