अडानी ग्रुप राजस्थान में करेगा 65,000 करोड़ रुपये का निवेश, 40,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

0

अडानी ग्रुप (Adani Group) राजस्थान में अगले 5-7 साल में रिन्यूएबल एनर्जी समेत अलग-अलग सेक्टर में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : अडानी ग्रुप राजस्थान में अगले 5-7 साल में रिन्यूएबल एनर्जी समेत अलग-अलग सेक्टर में 65,000 करोड़ रुपये निवेश कर सकता है । अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने शुक्रवार को राजस्थान निवेश सम्मेलन के उद्घाटन सेशन में कहा, ‘हम राज्य में सभी मौजूदा और भविष्य की परियोजनाओं में अगले 5-7 साल में 65,000 करोड़ रुपये निवेश की उम्मीद कर रहे हैं। इससे प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के 40,000 मौके देंगे ।’ 

अडानी ने कहा’ “रिन्यूएबल एनर्जी में 10,000 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न स्तर पर हैं। इसमें 50,000 करोड़ रुपये निवेश किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने राज्य में हाइब्रिड परियोजना (पवन और सौर) का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है।’  उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा समूह राज्य में सीमेंट विनिर्माण क्षमता को दोगुना करने के लिए 7,000 करोड़ रुपये निवेश होगा । उल्लेखनीय है कि कंपनी ने हाल में अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण भी किया है।

क्या है योजना?
अडानी ने कहा कि राज्य की अन्य परियोजनाओं में जयपुर हवाई अड्डे को वैश्विक स्तर की सुविधाओं वाला बनाना, पीएनजी एवं सीएनजी के आपूर्ति नेटवर्क का विकास तथा स्वच्छ ईंधन की उपलब्धता को तेजी से बढ़ाना शामिल है। उन्होंने कहा कि उत्पादित नवीनकरणीय ऊर्जा के लिए नई पारेषण परियोजना का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की अनूकूल औ्दयोगिक नीतियों से राज्य निश्चित रूप से तेजी से विकास करेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *