सूर्य के सनस्पॉट में समा सकती हैं 3 पृथ्वी, 24 घंटे में दोगुना हुआ आकार

0

इस सोलर फ्लेयर के अभी पृथ्‍वी से टकराने की उम्‍मीद नहीं है. यह एक राहत की खबर है, लेकिन अगर सनस्‍पॉट बढ़ता रहा, तो यह अस्थिर तरीके से व्‍यवहार कर सकता है. AR3038 नाम के सनस्‍पॉट को लेकर वैज्ञानिकों ने कहा है कि बेहद कम समय में इसका आकार दोगुना हो चुका है. यह एक M-क्लास का सोलर फ्लेयर है

न्यूज़ जंगल डेस्क कानपुर :–सूर्य पर एक विशालकाय सनस्पॉट (Sunspot) ने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है. NASA के वैज्ञानिक इस सनस्पॉट की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सन स्पॉट का चेहरा सीधे पृथ्वी की ओर है. वैज्ञानिक इसके आकार को लेकर भी चिंतित हैं, क्योंकि ये तेजी से बढ़ रहा है. सनस्पॉट पिछले 24 घंटे में अपने व्यास का दोगुना हो गया है आपको बता दें इस सन स्पॉट का नाम AR3038 है पृथ्वी की ओर सीधे इस सन स्पॉट के होने से ये सोलर फ्लेयर को हमारी ओर भेज सकता है

स्पेस वेदर की आपको बता दें कि रविवार से सोमवार की रात तक सनस्पॉट पृथ्वी के आकार का तीन गुना तक बढ़ गया. सनस्पॉट का आकार 31865 किमी से 51338 किमी हो गया. वैज्ञानिक इसके बढ़ते आकार को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि इससे निकलने वाले रेडिएशन पृथ्वी पर GPS सिस्टम और रेडियो नेटवर्क को नुकसान पहुंचा सकते हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी तरह की सोलर फ्लेयर की चेतावनी जारी नहीं की गई है

सनस्पॉट क्या होता है?
बता दें सनस्पॉट सूर्य में मौजूद एक अंधेरा का एरिया है. सनस्‍पॉट कुछ घंटों से लेकर कुछ महीनों तक रह सकते हैं. सभी सनस्‍पॉट सोलर से फ्लेयर पैदा नहीं होता है, लेकिन जब ऐसा होता है, तब उसका उसका जुड़ाव पृथ्वी से हो जाता है और असर पृथ्वी पर भी पड़ता है

सोलर फ्लेयर क्या है?
जब सूर्य की magnetic energy रिलीज होती है, तो उससे निकलने वाली रोशनी और पार्टिकल्‍स से सौर फ्लेयर्स बनते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमारे Solar System में ये फ्लेयर्स अब तक के सबसे शक्तिशाली विस्फोट हैं. इन सोलर फ्लेयर से अरबों हाइड्रोजन बमों की तुलना में एनर्जी रिलीज होती है

क्या सन स्पॉट चिंता की बात है?
सन स्पॉट का आकार भले ही दोगुना हो रहा है, लेकिन इसका बढ़ता आकार चिंता की बात नहीं है. स्पेस वेदर के मुताबिक इस सन स्पॉट से अगर कोई फ्लेयर निकलती है तो वह M-क्लास यानी मीडियम होगी यूरोपीय स्पेस एजेंसी के मुताबिक M-क्लास की फ्लेयर के कारण धरती पर कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा, हालांकि इसके होने से रेडियो ब्लैकआउट देखने को मिल सकता है बता दें वैज्ञानिकों का कहना है कि एक बड़ा सोलर तूफान धरती के चुंबकीय क्षेत्र में भी कुछ समस्या पैदा कर सकता है, जिससे कई पक्षी अपना रास्ता भूल सकते हैं

यह भी पढ़े:—अक्षय,सुनील और परेश रावल के साथ Hera Pheri 3 कंफर्म! सुनते मीम्स में बहार आयी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *