देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2568 नए केस, कल से 18.7 फीसदी मामले कम

0

कोरोना लगातार देश में पैर पसार रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय है. हालांकि एक तरफ जहां मामले बढ़े हैं तो बहुत सी जगहों पर कम हुए हैं

न्यूज जंगल नेटवर्क, कानपुर : कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार ने नई लहर का संकट पैदा कर दिया है. देश में कोरोना के मंगलवार को ढाई हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि एक राहत भरी खबर ये भी है कि ये मामले कल के मुकाबले कम हैं. देश में 18.7 फीसदी मामले कम हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2568 नए मामले सामने आए हैं जो कल की तुलना में 18.7 फीसदी कम हैं. लेकिन कोरोना से 20 नए लोगों ने जान गंवा दी है.

क्या कहते हैं ताजा आंकड़े

ताजा आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली में सामने आए हैं. उसके बाद दूसरे राज्य आते हैं. दिल्ली में सबसे ज्यादा 1076 नए मरीज मिले. जबकि हरियाणा में 439 मरीज मिले हैं. हरियाणा तो दिल्ली से सटा हुआ है. वहीं केरल में 250 नए मरीज सामने आए हैं और अगर बात उत्तर प्रदेश की करें जो देश का सबसे बड़ा राज्य है वहां सिर्फ 193 नए मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में 111 नए मरीज मिले हैं. कोविड के नए केसों में 80.58 फीसदी मामले इन्ही राज्यों से आए हैं. अकेले दिल्ली की हिस्सेदारी 41.9 फीसदी है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से देश में 20 मौतें हुई हैं और अब तक 5,23,889 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।

दिल्ली अस्पतालों में भर्ती दर कम

वर्तमान में, दिल्ली के अस्पतालों में 178 कोविड-19 मरीज भर्ती हैं, जबकि 4,490 होम आइसोलेशन में भर्ती हैं.  विभिन्न अस्पतालों में कोविड ​​​​-19 रोगियों के लिए उपलब्ध 9,577 बिस्तरों में से केवल 191 (1.99 प्रतिशत) पर ही भर्ती है. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पिछले सप्ताह कहा था कि राजधानी में कोविड ​​​​-19 के मामले बढ़े हैं लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है और अस्पताल में भर्ती होने की दर भी कम है.

ये भी पढ़ें : आज है पीएम नरेंद्र मोदी का डेनमार्क का दौरा, कई डेलिगेशन से मिलेंगे

यूपी में बीते 22 दिनों का कोरोना ट्रेंड

यूपी में 11 अप्रैल को 14 केस, 12 अप्रैल को 37 केस, 13 अप्रैल को 55 केस, 14 अप्रैल को 90 केस, 15 अप्रैल 108 केस मिले, 16 अप्रैल 10 केस, 17 अप्रैल 135 केस, 18 अप्रैल 115 केस, 19 अप्रैल 163, 20 अप्रैल 170, 21 अप्रैल 205 केस, 22 अप्रैल 226 केस, 23 अप्रैल 212 केस, 24 अप्रैल 213 केस, 25 अप्रैल 210 केस, 26 अप्रैल 203 केस, 27 अप्रैल 261 केस, 28 अप्रैल 220 केस, 29 अप्रैल 295 और 30 अप्रैल 278 केस रिपोर्ट हुए. पहली मई को प्रदेश में 269 केस मिले. 2 मई को 193 केस मिले हैं

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *