


न्यूज़ जंगल डेस्क ,कानपुर : देश में हर दिन नए मामलों की तुलना में ज्यादा रिकवरी दर्ज की जा रही हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 15 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 22 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। वहीं, इससे एक दिन पहले 14 हजार के ऊपर नए मामले सामने आए थे जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 23 हजार से ज्यादा था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,823 मामले सामने आए हैं और 22,844 रिकवरी दर्ज की गई हैं। वहीं, इस दौरान संक्रमण के कारण 226 लोगों की मृत्यु हो गई है।
ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,40,01,743 तक पहुंच गई है। इसमें से 3,33,42,901 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 4,51,189 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा 2,07,653 कोरोना मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,40,01,743 तक पहुंच गई है। इसमें से 3,33,42,901 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 4,51,189 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा 2,07,653 कोरोना मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।
देश में अब तक 58.50 करोड़ कोविड-19 टेस्ट कराए जा चुके हैं. अभी भी केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 181 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 65.86 करोड़ वैक्सीन लगाई गई हैं. वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 95.89 करोड़ तक पहुंच गया है. गौरतलब है कि भारत में अगस्त सितंबर के महीने में कोविड वैक्सीनेशन काफी तेजी से बढ़ा है. सितंबर में तो वैक्सीनेशन ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को 2.5 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई थीं. माना जा रहा है कि भारत इस माह के अंत तक 100 करोड़ वैक्सीन डोज देने का लक्ष्य हासिल कर लेगा. यह कोरोना महामारी के मुकाबले बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
यह भी देखेंःयूपीःआपराधिक छवि वालों को चुनाव में टिकट मिलना नही होगा आसान,जानें वजह