कानपुर की 10 लाख आबादी को पानी की किल्लत से 2 दिनों तक पड़ेगा जूझना

0

NEWS JUNGAL DESK KANPUR – कानपुर की 10 लाख आबादी को पानी की किल्लत से 2 दिनों तक जूझना पड़ेगा। मेट्रो ट्रैक से पेयजल लाइन हटाने को लेकर गंगा बैराज प्लांट फिर बंद कर दिया गया। इसके चलते छह करोड़ लीटर जलापूर्ति रुक गई है। इससे मंगलवार सुबह से कानपुर के 48 मोहल्लों में जलसंकट खड़ा हो गया है। वहीं लोअर गंगा कैनाल भी बंद होने से ये संकट और गहरा गया है।

आज शुरू हो सकती है लोअर गंगा कैनाल
जलकल के मुताबिक लोअर गंगा कैनाल के लीकेज ठीक हो गए हैं, लेकिन अभी इलेक्ट्रिक कार्य के चलते जलापूर्ति रुकी है। इस कारण 5 करोड़ लीटर की जलापूर्ति न होने से 3 लाख लोग परेशान हैं। कैनाल से आज जलापूर्ति शुरू करने का दावा किया गया है।

इसलिए बंद की गंगा बैराज लाइन
मेट्रो के दूसरे फेज में चुन्नीगंज से परेड होते हुए फूलबाग तक ट्रैक में आड़े आ रही जल निगम की 1400 एमएम की पाइप लाइनों को हटाने का कार्य शुरू किया गया है। इसके चलते बैराज से रोज होने वाली छह करोड़ लीटर जलापूर्ति बंद कर दी गई है। जलापूर्ति बंद होने से लोगों को बाल्टी से पानी भरकर ऊपरी मंजिल पर ले जाना पड़ रहा है।

SEE ALSO- पंजाब में कांग्रेस को ज्यादा फायदा किससे, चन्नी या सिद्धू… लोगों ने दिया हैरान करने वाला जवाब

यह मोहल्ले प्रभावित
दर्शनपुरवा, परेड, फूलबाग, कौशलपुरी, गुमटी नंबर पांच, प्रेमनगर, पीरोड, चमनगंज, बेकनगंज, जवाहर नगर, नेहरू नगर, अशोक नगर, हर्षनगर, स्वरूप नगर, आर्यनगर, बेनाझाबर, ग्वालटोली, परमट, सूटरगंज, कुरसवां, पटकापुर, जाजमऊ, कृष्णानगर, श्यामनगर, बर्रा, गोविंदनगर, किदवईनगर, साकेत नगर, निराला नगर समेत कई इलाकों में पानी का संकट खड़ा हो गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed