मोरबी पुल हादसे से जुड़े 10 बड़े सवाल,आइए जानते हैं क्या…

0

मोरबी पुल हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

न्यूज जंगल डेस्क :— गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में अब तक कुल 132 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है, दरअसल बता दें कि गुजरात में हुए पुल हादसे कई अहम और बड़े सवाल भी खड़े करता है। यह पुल राजा-महाराजाओं के जमाने का है और 26 अक्टूबर को गुजराती नव वर्ष के मौके पर इसे 7 महीने बाद फिर से चालू किया गया।

 पुल हादसे से जुड़े 10 बड़े सवाल

  • पुल हादसे में सबसे पहला सवाल ये उठता है कि लोगों को 50 रुपए में टिकट ब्लैक किए गए। क्या पुल प्रबंधन वहां पहले से टिकट ब्लैक करता था और बिना सुरक्षा ऑडिट के पुल को खोल दिया गया था!

  • मोरबी पुल हादसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि जब 100 से 120 लोगों की क्षमता वाला ही पुल था, तो उस पर 400 से अधिक लोग कैसे पहुंचे? क्या प्रबंधन को इसकी जानकारी नहीं थी!

  • मोरबी पुल की रखरखाव करने वाली एजेंसी के खिलाफ 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है। आज से ही जांच शुरू की गई है। लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया!

  • मोरबी नगर पालिका के अधिकारी ने बताया कि पुल का सुरक्षा ऑडिट नहीं हुआ था और फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं लिया गया था। लेकिन क्या पुल खोलते समय नगर पालिका प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी!

  • यह पुल नगर पालिका की संपत्ति है और क्या नगरपालिका को ब्लैक टिकट बेचे जाने की जानकारी नहीं थी
  • अगर पुल पर निर्धारित संख्या से अधिक लोग पहुंच भी गए तो उन्हें रोका क्यों नहीं गया और उन्हें वहां से हटाया क्यों नहीं गया? क्या वहां प्रशासन का कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था!

  • क्या पुल का रख रखाव करने वाली कंपनी का सारा ध्यान टिकट ब्लैक करने और अधिक मुनाफा कमाने पर था!

  • पुल घटना से चार दिन पहले खुला, क्या नगर पालिका ने बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के पुल खोलने पर कंपनी को कोई नोटिस भेजा!

  • पुल पर एक बार में सिर्फ़ 20 से 25 लोगों के जाने की अनुमति है। आखिर कैसे क्षमता से 16 गुना अधिक लोग पहुंच गए?
    क्या पुल को आने वाले चुनाव के मद्देनजर बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के जल्दी खोला गया!
  • क्या पुल को आने वाले चुनाव के मद्देनजर बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के जल्दी खोला गया?

यह भी पढ़े:–पीएम मोदी का पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,लोग पूछ रहे कई तरह के सवाल

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *