विश्व एड्स दिवस: ओडिशा के किन्नरों ने जन जागरूकता के लिए मोमबत्तियां जलायीं

0

सेंट्रल डेस्क। विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर ओडिशा के किन्नरों ने भुबनेश्वर में जिला अस्पताल परिसर में एड्स जागरूकता अभियान के तहत मोमबत्तियां जलायीं। इससे पूर्व कैंडल मार्च निकाला। बुधवार की सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी। ये कार्यक्रम किन्नरों की संस्था ‘सखा’ के बैनर तले आयोजित किये गए।


एड्स दिवस ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर समेत पूरे राज्य में मनाया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं की ओर से प्रभातफेरी, मैराथन आदि कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जाता है। सखा मि अध्यक्ष किन्नर मीरा परिड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर विभिन्न स्लोगन के जरिये एड्स से बचाव की जानकारी दी।

एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर ओडिशा किन्नर एसोसिएशन, किन्नर अखाड़ा की मंडलेश्वर मीरा परिड़ा के नेतृत्व में एड्स जागरूकता के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें भी बड़ी संख्या में किन्नर समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस मौके पर किन्नर मीरा परिड़ा ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने साल 1995 में विश्व एड्स दिवस के लिए एक आधिकारिक घोषणा की जिसका अनुकरण दुनिया भर में अन्य देशों द्वारा किया गया। अनुमान के मुताबिक, 1981-2007 में करीब 25 लाख लोगों की मृत्यु एचआइवी संक्रमण की वजह से हुई। यहां तक कि कई स्थानों पर एंटीरेट्रोवायरल उपचार का उपयोग करने के बाद भी, 2007 में लगभग 2 लाख लोग (कुल का कम से कम 270,000 बच्चे) इस महामारी रोग से संक्रमित थे।


इसी तरह, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सहित राज्य एड़्स नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज के कार्यक्रम में मीरा परिडा के नेतृत्व में किन्नर मेघना साहू, नीलम, पिंकी, रिंकी आदि के साथ समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के भी लोग शामिल हुए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed