जन्माष्टमी पर भक्ति में डूबी नजर आई महिलाएं, कुछ ऐसा दिखा नजारा

0

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के महापर्व जन्माष्टमी से पर भोले की नगरी काशी कृष्ण भक्ति में डूबी दिखाई दे रही है. हर तरफ जय श्रीकृष्ण कीआवाजे सुनाई दे रही है और जगह-जगह विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. ऐसा ही अद्भुत नजारा वाराणसी के घाट स्थित गंगा तट पर बसे रुद्राक्ष रिजॉर्ट पर देखने को मिल रहा है यहां कृष्ण भक्ति में डूबी महिलाएं कान्हा का अलौकिक शृंगार किया और फिर पालने में उन्हें बैठाकर मंगलगीत गाए

मंगल गीत के बाद महिलाएं कृष्ण रंग में रंगकर झूमती दिखाई दे रही है. इस दौरान नृत्य, संगीत की अद्भुत धारा बहती दिखी. आयोजन में शामिल हर कोई बस कृष्ण रंग में रंगा नजर आ रहा था अनिता राय ने बताया कि काशी में हर त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और कान्हा के जन्म के उत्सव को भी हम लोग बेहद शानदार तरीके से मनाते हैं. बताते चले कि मंगलगीत और नृत्य संगीत के इस आयोजन से पहले कान्हा को पंचामृत से स्नान कराकर उनका शृंगार करूी है और फिर महिलाये उनकी आरती उतारी. है

इस बार भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि की शुरुआत 18 अगस्त की रात 9 बजकर 21 मिनट से शुरू हो गई थी , जो 19 अगस्त को रात 10 बजकर 55 मिनट तक रहेगी. काशी के जाने माने विद्वान स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त यानी शुक्रवार को ही सब जगह मनाया जाएगा.

यह भी पढ़े – सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बच्चे और घोड़े का प्यार भरा वीडियो

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *