BJP संसदीय दल की बैठक में जब PM नरेंद्र मोदी ने किया ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ज़िक्र

0

बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियां बटोर रही है. हालांकि इस फिल्म पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं |लेकिन इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर चर्चा करते नजर आएं| पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनती रहनी चाहिए, क्योंकि ऐसी फिल्में सच को समाने लेकर आती है|

पीएम ने कहा कि एक लंबे समय तक जिस सच को छुपाने की कोशिश की उसे सामने लाया जा रहा है, जो लोग सच छुपाने की कोशिश करते थे वो आज विरोध कर रहे हैं| इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने जामनगर के राजा का भी जिक्र किया| द्वितीय विश्वयुद्ध के समय जामनगर के राजा ने पोलैंड के लोगों को शरण दी थी| उसी का परिणाम है कि आज पोलैंड ने यूक्रेन से आए हमारे छात्रों की मदद की |

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को पब्लिक से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं| जो लोग भी इस मूवी को देखने के लिए जा रहे हैं वे भावुक होकर ही वापस लौट रहे हैं |फिल्म में 90s में हुए कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार को दिखाया गया है| इस फिल्म को बनाने के लिए हर तरफ विवेक अग्निहोत्री की तारीफ देखने को मिल रही है |फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके इसके लिए इसे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी भी चल रही |

ये भी पढ़ें :-नवाब मलिक को बॉम्बे हाईकोर्ट ने नहीं दी राहत, रिहाई की याचिका को किया खारिज

द कश्मीर फाइल्स‘ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन जैसे-जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं, फिल्म की कमाई में केवल इजाफा होते जा रहा है। फिल्म ने वीकेंड पर कुल 22.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि वीकडे पर फिल्म ने रविवार का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया और चौथे दिन यानी सोमवार को जबरदस्त उछाल मारी। अब तक, फिल्म ने कुल 43.15-45.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ मंगलवार को और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी, और 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed