बदलना चाहते हैं आधार कार्डकी तस्वीर, इस टिप्स को अपनाकर लगाएं मनपसंद फोटो

0

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर: आजकल के समय में देश में हर नागरिक के पास आधार नंबर (Aadhaar Number) और पैन नंबर (PAN Number) एक महत्‍वपूर्ण डाक्यूमेंट बन गया है.  पैन कार्ड को ज्यादातर वित्तिय काम के लिए यूज किया जाता है वहीं आधार कार्ड को पहचान पत्र (Address Proof) के रूप में ज्यादातर यूज किया जाता है. देश में डिजटलाइजेश (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में अस्पताल (Hospitalization) से लेकर होटल बुकिंग (Hotel Booking) तक हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. यह हर जह सबसे जरूरी आईडी फ्रूफ (Important ID Proof) के रूप में यूज किया जाता है.  आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो के साथ उसकी बायोमेट्रिक जानकारी भी शामिल होती है.

लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड में फोटो इतनी ज्यादा Blur होती है जिस कारण व्यक्ति की शक्ल पहचानना भी मुश्किल हो जाता है. कई लोगों को आधार में अपनी फोटो भी नहीं पसंद आती है. ऐसे में आप पुरानी फोटो को बदलकर नई फोटो लगा सकते हैं. आधार में किसी तरह के बदलाव के लिए भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जिम्मेदार है. आधारक में किसी तरह के बदलाव की ऑनलाइन सुविधा (Online Facility) UIDAI द्वारा दी जाती है. लेकिन, फोटो में बदलाव के आधार केंद्र पर ही जाकर (Offline Process) की जा सकती है. इसके अलावा आप यह काम पोस्ट ऑफिस में जाकर भी कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको आधार में फोटो बदलवाने के आसान प्रोसेस के बारे में बताते (Tips to Change Photo in Aadhaar Card) हैं-  

ये भी पढ़ें: Aadhaar-Pan Link: इस बैंक ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, आधार-पैन लिंक ना होने पर 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी ये सुविधा

इस तरह आधार में बदलवाए अपनी तस्वीर-
-आपको आधार में फोटो बदलवाने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करना होगा और आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
-इसके बाद इस फॉर्म को फील करके आप अपने घर के पास के आधार केंद्र में जमा करा दें.
-इसके बाद कर्मचारी आपको अपनी बायोमेट्रिक डिटेल देने को बोलेगा.
-इसके बाद वह आपकी दूसरी फोटो लेगा.
-इस काम के लिए आपको  25 रुपये+जीएसटी लेकर आपके आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाने का शुल्क देना पड़ेगा.
-इसके बाद आपको वह यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप देगा.
-इस URN नंबर की मदद से आप चेक कर सकते हैं कि आपका आधार की फोटो बदली है या नहीं.
-फोटो अपडेट होने के बाद नई फोटो UIDAI की वेबसाइट पर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:जयंत चौधरी को बड़ा झटका, जेवर से RLD-SP प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने नामांकन वापस लिया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed