ज्वालामुखी फटने से इंडोनेशिया में भीषण तबाही, 11 पर्वतारोहियों की मौत, कई लापता

0

पडांग में स्थानीय तलाश एवं बचाव एजेंसी के एक अधिकारी हैरी अगस्टियन ने बताया कि इनमें से आठ को रविवार को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. वेस्ट सुमात्रा की खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख अब्दुल मलिक ने बताया कि बचावकर्ताओं ने सोमवार सुबह पर्वतारोहियों के 11 शव बरामद किए है

News jungal desk :इंडोनेशियाई बचावकर्मियों ने माउंट मरापी में ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद सोमवार को 11 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए है । और कम से कम 12 अन्य की तलाश की जा रही है । और वेस्ट सुमात्रा के अगम प्रांत में स्थित माउंट मरापी में रविवार को अचानक विस्फोट से आसमान में 3,000 मीटर तक राख की मोटी परत छा गयी और राख के बादल कई किलोमीटर तक फैल गए है शनिवार को करीब 75 पर्वतारोहियों ने 2,900 मीटर ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई शुरू की थी और वे फंस गए हैं ।

पडांग में स्थानीय तलाश एवं बचाव एजेंसी के एक अधिकारी हैरी अगस्टियन ने बताया कि इनमें से आठ को रविवार को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है वेस्ट सुमात्रा की खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख अब्दुल मलिक ने बताया कि बचावकर्ताओं ने सोमवार सुबह पर्वतारोहियों के 11 शव बरामद किए है वे लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं । उन्होंने तीन और लोगों को बचाया है. उन्होंने कहा, ‘शव और पीड़ितों को निकालने की प्रक्रिया जारी है.’’ बचावकर्मी अब भी लापता 12 पर्वतारोहियों की तलाश कर रहे हैं ।

पेदांग सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख अब्दुल मलिक ने बताया कि उन्हें तीन लोग जिंदा मिले हैं और 11 शव बरामद हुए हैं । उन्होंने बताया कि शनिवार को घटना वाले दिन कुल 75 पर्वतारोही माउंट मेरापी पर थे । ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सफेद और स्लेटी रंग की राख फैल गई है इसके चलते पर्वतारोही लापता हैं और आसपास के कई गांव ज्वालामुखी की राख से ढक गए हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्वत पर चढ़ाई और दो रास्ते ज्वालामुखी विस्फोट वाली जगह के नजदीक हैं, जिन्हें अब बंद कर दिया गया है. साथ ही ज्वालामुखी के मुहाने से 3 किलोमीटर दूर तक ढलान पर मौजूद गांवों को एहतियातन खाली करा लिया गया है. विस्फोट के बाद ज्वालामुखी से लावा निकलने की आशंका है.

यह भी पढ़े :-आज आंध्र प्रदेश में दस्‍तक देने जा रहा है चक्रवात मिचौंग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *