उत्तर प्रदेश : नहीं आई एम्बुलेंस, ठेले पर मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया

0

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : उत्तर प्रदेश के ललितपुर में स्वास्थ विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. यहां एम्बुलेंस न मिलने के कारण मरीज को उसके परिजन हाथ ठेले पर ही अस्पताल ले गए. इसका परिणाम यह हुआ कि इलाज में हुई देरी के कारण मरीज की अस्पताल में पहुंचते ही मौत चुकी थी परिजनों का आरोप है कि कई बार फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस घर नहीं पहुंची थी. वहीं मरीज को हाथ ठेले पर अस्पताल ले जाते परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है.

बताया गया है कि शहर के घुसयाना स्थित मोती महाराज मन्दिर के पंडा हरिराम का पिछले दिनों ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने 108 नंबर एंबुलेंस के लिए कई बार कॉल करके सूचना दी लेकिन दो घंटे तक एंबुलेंस घर नहीं आई. तब मजबूरी बस परिजन मरीज को बारिश के मौसम में ही हाथ ठेले पर लिटा कर अस्पताल ले गए, जहां उपचार शुरू होते ही हरीराम पंडा की मौत हो चुकी थी

परिजनों का आरोप है कि इलाज में हुई देरी के कारण मरीज की मौत हुई है. अगर समय रहते एंबुलेंस समय से आ जाती तो शायद मरीज की जान बच भी सकती थी. वही मरीज को हाथ ठेले पर अस्पताल ले जाते परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी महरौनी में भी इस तरह की घटना सामने आई थी. जनता एंबुलेंस के लिए फोन करती रहती है लेकिन वह समय से नहीं आती है. वहीं इस मामले को लेकर जब स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.था

यह भी पढ़े : शॉपिंग कार्ट में हाईवे पर शख्स ने किया स्टंट वीडियो हुआ वायरल

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *