UP: जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के सिलसिले में अब तक 230 गिरफ्तार,

0

UP: जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के सिलसिले में अब तक 230 गिरफ्तार, ADG बोले- दोषियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट

न्यूज जंगल कानपुर डेस्क : —-उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 230 लोगों को गिरफ्तार किया गया है यूपी के एडीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि कल जो घटना हुई उसमें कुछ जनपदों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की, जिनकी पहचान की जा चुकी है आपको बता दें कि उनकी गिरफ्तारी बहुत तेजी से की जा रही है अब तक 230 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

इसके साथ प्रशांत कुमार ने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है. दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी. इसके अलावा उनकी संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई होगी सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को जो क्षति हुई है उसकी वसूली भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जाएगी.

जाने कहां कितने हुए गिरफ्तार
बता दें कि यूपी के एडीजी कानून व व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार के मुताबिक, प्रयागराज में 68, हाथरस में 52, सहारनपुर में 48, अंबेडकरनगर में 29, मुरादाबाद में 25 और फिरोजाबाद में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है

जुमे की नमाज के बाद यूपी के कई जिलों में मचा था बवाल
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और सहारनपुर समेत कई जिलों में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार (10 जून) को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी और पथराव किया था बता दें कि लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर और लखनऊ जिलों से नमाज के बाद नारेबाजी की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि सहारनपुर, मुरादाबाद और रामपुर में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने सड़कों पर नारेबाजी की थी. पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के चौक इलाके में स्थित टीले वाली वाली मस्जिद के अंदर भी कुछ देर के लिए नारेबाजी हुई थी

सहारनपुर से मिली सूचना के अनुसार, नमाज के बाद कुछ लोगों ने हाथों मे तख्तियां लेकर नारेबाजी की थी. पुलिस ने बताया कि नेहरू बाजार इलाके में कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जबकि देवबंद में भी नमाज के बाद मदरसे के कुछ छात्रों ने पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी की थी.

कानपुर में 3 जून को भड़की थी हिंसा
बता दें कि 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी, क्योंकि दो समुदायों के सदस्यों ने एक टीवी बहस के दौरान भाजपा की तत्कालीन प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से ‘अपमानजनक’ टिप्पणी किए जाने के विरोध में दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया था आपको बता दें कि और इस दौरान ईंट-पत्थर के साथ न सिर्फ गोलियां चली थीं बल्कि बमबारी भी हुई थी. इस मामले में कानपुर पुलिस हिंसा के मास्‍टरमाइंडट हयात जफर हाशमी समेत 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है

ये भी पढ़ें-:सम्राट पृथ्वीराज पिटी , नही मिले दर्शक , शो हुए रद्द

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *