टाटा के इस स्टाॅक ने दिया तगड़ा रिटर्न, 1 लाख का बना दिया 78.50 लाख रुपये

0

 बीते 5 साल पहले कंपनी के स्टाॅक की कीमत 775 रुपये के आस-पास थी। जोकि 955% की उछाल के साथ 8160 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। इस दौरान CAGR 60 प्रतिशत से अधिक था।

न्यूज जंगल कानपुर डेस्क :- शेयर बाजार (Share Market) के विषय में एक बात कही जाती है कि अगर आपने रिसर्च के आधार पर कोई निवेश किया है तो उस पर भरोसा करना चाहिए। आज नहीं तो कल उस स्टाॅक से रिटर्न मिलेगा ही। टाटा Elxsi उनमें से ही एक स्टाॅक है। जिसने शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, टाटा का यह स्टाॅक भी बिकावली का शिकार हुआ है। लेकिन इसके बावूजद इस स्टाॅक ने शेयर होल्डर्स को पिछले दो महीने के दौरान 40% का रिटर्न दिया है। बीते 10 साल में इस आईटी स्टाॅक की कीमत 104.33 रुपये से बढ़कर 8160 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। यानी इस दौरान के शेयर के भाव में 7750% की उछाल देखने को मिली। इस पीरियड का सीएजीआर (Compound Average Growth Return) 55% था। 

टाटा Elxsi के शेयर का इतिहास 

इस साल कंपनी के शेयर का भाव 5890 रुपये के लेवल से बढ़कर 8160 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। इस दौरान शेयर का भाव 40% तक बढ़ गया। पिछले एक साल के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएं तो कंपनी के शेयर का भाव 3775 रुपये के लेवल से 8160 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी करीब 115% की उछाल देखने को मिली है। 

बीते 5 साल पहले कंपनी के स्टाॅक की कीमत 775 रुपये के आस-पास थी। जोकि 955% की उछाल के साथ 8160 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। इस दौरान CAGR 60 प्रतिशत से अधिक था। 10 साल पहले जिस किसी ने इस स्टाॅक की पहचान की होगी और तब से अबतक इस पर अपना भरोसा बनाए रखा होगा तो उसे 7750% का रिटर्न मिला होगा। बता दें, 10 साल पहले कंपनी के एक स्टाॅक की कीमत 104 रुपये थी। 

एक लाख पर कितना मिला रिटर्न 

अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले टाटा Elxsi के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसका रिटर्न बढ़कर आज 2.15 लाख रुपये हो गया होगा। ठीक इसी तरह 5 साल पहले जिसने एक लाख का दांव खेला होगा तो वह आज 10.55 लाख रुपये पा चुका होगा। वहीं, 10 साल पहले के एक लाख रुपये का निवेश अब बढ़कर 78.50 लाख रुपये हो गया होगा। 

ये भी पढ़ें :- पाक में एक झटके में 59 रुपये महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल 233 रुपये में बिक रहा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *