फर्जी एस्ट्रोनॉट के प्यार में पड़कर महिला ने गवाए लखों रूपय…

0

फ़ोटो में अंतरिक्ष की फ़ोटो लगाकर रखी थी, औरत को लगा – ‘ओह माय गॉड, ये तो सच में अंतरिक्ष वाला है’

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर:—>फर्जी एस्ट्रोनॉट के प्यार में पड़कर जापान की एक महिला लाखों रुपये गंवा बैठी, आरोप है कि ठग ने खुद को रूस का अंतरिक्ष यात्री बताया और महिला (woman) से शादी का वादा किया, दरअसल बता दें कि महिला (woman) उस पर इतना भरोसा करने लगी कि उसे लाखों रुपये दे भी दिए (Fake Astronaut dupes Japanese Woman) आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला शिगा प्रान्त की रहने वाली है,महिला की उम्र 65 साल बताई जा रही है, दरअसल आरोपी शख्स ने महिला (woman) से कथित तौर पर लगभग 4.4 मिलियन येन यानि 24.8 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है ।

प्यार का इजहार… शादी का वादा…

बता दें कि दोनों के बीच इंस्टाग्राम (Instagram) पर ही मैसेज के जरिए बातचीत शुरू हो गई, फिर दोनों जापानी मैसेजिंग एप्लिकेशन लाइन पर बात करने लगे, कुछ समय बाद ही आरोपी ने कथित तौर पर महिला से कहा कि वो उससे प्यार करने लगा है,और उससे शादी करना चाहता है, आरोप है कि नकली एस्ट्रोनॉट ने महिला (woman) को सपने दिखाए कि वो जापान आकर उनके साथ एक नया जीवन शुरू करना चाहता है, महिला (woman) को इन बातों पर यकीन भी हो गया ।

इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात…

जापान के टीवी असाही की रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल जून में महिला (woman)और फर्जी अंतरिक्ष यात्री इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए एक दूसरे से मिले, महिला (woman) ने शिकायत में बताया कि शख्स ने खुद को रूस का एक एस्ट्रोनॉट बताया, उसकी प्रोफाइल पर अंतरिक्ष की तस्वीरें भी , जिन्हें देख कर लगा कि वो अंतरिक्ष स्टेशन में काम करता है। सच में…

रॉकेट लैंड कराने के लिए पैसे मांगे…फिर एक दिन ठग ने महिला (woman) को बताया कि पृथ्वी पर रॉकेट लैंड कराने के लिए उसे फीस देनी होगी और उसे पैसों की जरूरत है, शिकायत के मुताबिक महिला (woman) ने कथित तौर पर उसे 19 अगस्त से 5 सितंबर के बीच 5 बार पैसे भेजे,कुल रकम 4.4 मिलियन येन, रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने महिला से फिर पैसे मांगे, इस पर महिला (woman) को शक हुआ और उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी

शुरूआती जांच से पुलिस को मामला अंतरराष्ट्रीय रोमांस स्कैम का लग रहा है….

यह भी पढ़े:—>SP नेता ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, मुलायम सिंह को भारत रत्न देने की मांग..

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *