Kangra News: ग्रेनेड विस्फोट की चपेट में आए जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई, फैला शोक का महोल…

0

उपतहसील राजा का तालाब की ग्राम पंचायत नेरना के बीएसएफ जवान बलवीर चंद का मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ सुखार में अंतिम संस्कार किया गया।

News jungal desk: छत्तीसगढ़ के जिला दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में ड्यूटी के दौरान हुए ग्रेनेड विस्फोट की चपेट में आए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपतहसील राजा का तालाब की ग्राम पंचायत नेरना के बीएसएफ जवान बलवीर चंद का मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ सुखार में विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले जवान की पार्थिव देह सुबह लगभग 2:30 बजे कस्बा राजा का तालाब पहुंचा । यहां पंचायत भवन नेरना के बाहर पूर्ण सुरक्षा के साथ पार्थिव देह लेकर पहुंची बीएसएफ की गाड़ी को घर से एक किलोमीटर पहले खड़ा कर दिया गया था। इसके बाद मंगलवार सुबह लगभग 10:00 बजे जैसे ही बलवीर की पार्थिव देह पैतृक घर पर पहुंचा दिया गया , जिसके बाद से वहाँ पर हर तरफ चीख-पुकार का माहौल हो गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र बलवीर चंद अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम… के नारों से गूंज उठा। वहीं, पति बलवीर चंद की पार्थिव देह को तिरंगे में लिपटी देख पत्नी सुदेश कुमारी कई बार बेहोश हुई।

जिसके बाद जवान की अंतिम यात्रा में सैकड़ाें लोग शामिल हुए। इस दौरान हर किसी की आंख नम हो गई। शमशानघाट सुखार में 24 बटालियन के एएसआई अश्वनी कुमार की अगुवाई में उनकी टीम ने जवान को सलामी दी। बड़े बेटे विशाल सिंह ने अपने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया, एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती, एसएचओ नूरपुर सुरेंद्र धीमान, चौकी प्रभारी रैहन  कुलदीप ठाकुर, 51 बटालियन जम्मू के एसआई जोगिंदर लाल, इंस्पेक्टर सुशील कुमार पांडे, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर आईजी रमेश सिंह, डिप्टी कमांडेंट रमेश मंडियाल, सहायक कमांडेंट जरनैल सिंह डडवाल, इंस्पेक्टर रामेश्वर सिंह पठानिया, इंस्पेक्टर मोहिंदर सिंह, इंस्पेक्टर कुशल पठानिया, सहित अन्यों ने जवान को श्रद्धांजलि दी। 

Read also: Koffee With Karan show के बारे में Raj Kundra ने बोली यें बातें, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *