घर बनवाने का आ गया बिल्कुल सही समय,अब देरी न करें

0

न्यूज जंगल नेटवर्क, कानपुर : आम आदमी घर बनाने से पहले 10 बार सोचता है। बिल्डिंग मटेरियल के उतर-चढ़ते दामों पर पैनी निगाह रखता है। अगर आप भी बीते कई महीनों से बिल्डिंग मटेरियल सस्ता होने के इंतजार में थे तो अब सही मौका आ गया है। सरिया, सीमेंट खरीदने का सही समय है। ईंट के दामों में 30 से 50 पैसे तक की तेजी है। लेकिन मौरंग के रेट में जरूर बढ़ोत्तरी जारी है। मौरंग के रेट अभी और बढ़ने के आसार बने हुए हैं।

मौरंग की ओवर लोडिंग पर सख्ती
बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर ने शिवांशु मिश्रा ने बताया कि कानपुर समेत प्रदेश में मौरंग की ओवर लोडिंग की काफी सख्ती कर दी गई है। इसके चलते मौरंग में 1600 रुपए प्रति 100 फीट की तेजी आ गई है। मई के दूसरे हफ्ते तक मौरंग जहां 4 हजार रुपए में थे वहीं अब उसका रेट बढ़कर 5600 रुपए प्रति 100 फीट हो गया है। बारिश के दौरान खनन बंद हो जाएगा, ऐसे इसके रेट में और तेजी आ सकती है।

ईंट में 50 पैसे तक बढ़ोत्तरी
ईंट सप्लायर अमित पटेल ने बताया कि मई के अंतिम सप्ताह में ही बढ़े हैं। पहले एक ईंट का रेट करीब 7 से 8 रुपए तक था। अब इसका रेट बढ़कर साढ़े 7 रुपए साढ़े 8 रुपए तक हो गया है। ईंट के रेट और ज्यादा बढ़ने के रेट अभी फिलहाल आसार नहीं है। वहीं डीजल के रेट में 7 रुपए की कमी के बाद भी माल भाड़ा में कोई कमी नहीं आई है।

लोहा कारोबारी देवांशु गुप्ता ने बताया कि 15 परसेंट इंपोर्ट ड्यूटी घटने के बाद सरिया के रेट काफी तेजी से नीचे आए हैं। लोकल प्लांट का रेट मई में 70 से 72 रुपए प्रति किलो था, जबकि रायपुर और रायगढ़ से आने वाली सरिया 60 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। कामधेनु और टाटा सरिया के रेट भी गिरे हैं।

Also read-यूपी में शराब के शौकीनों की जेब अब कम होगी ढीली

सीमेंट के दामों में आई कमी
सीमेंट कारोबारी दीप चटर्जी ने बताया कि मई में सीमेंट के रेट में जहां 30 से 40 रुपए की तेजी थी, वहीं जून की शुरुआत के साथ ही रेट में कमी आई है। 400 रुपए वाली सीमेंट की बोरी अब 380 रुपए प्रति बोरी पर रेट आ गए हैं। अन्य ब्रांड की सीमेंट के रेट में कमी आई है। रेट बढ़ने की वजह से सीमेंट की डिमांड कम हो गई थी, इसलिए रेट कम करने को बड़ा कारण माना जा रहा है।

सरिया खरीदने का सही मौका

मौरंग के रेट प्रति 100 फीट
मौरंग – मई के रेट- जून के रेट- रेट बढे़
कैटेगिरी-1- 3500 – 4800- 1300 रुपए
कैटेगिरी-2- 3800- 5300 – 1500 रुपए
कैटेगिरी-3- 4000 – 5600 – 1600 रुपए

सरिया के रेट प्रति किलो
सरिया मई के रेट– जून के रेट
लोकल- 70 से 72- 60 रुपए
कामधेनु- 76 से 78- 65 रुपए
टाटा- 95 से 98- 90 रुपए

cement के रेट प्रति बोरी
सीमेंट- मई के रेट- जून के रेट
अल्ट्राटेक- 420- 400 रुपए
बिरला सम्राट- 400- 380
बांगर- 380- 370

ईंट के रेट
ईंट- मई के रेट- जून के रेट
लाल ईंट- 7 – 7.50 रुपए प्रति ईंट

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed