इस एक्टर का नाम वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है, निभा चुके हैं 300 से ज्यादा किरदार!

0

 न्यूज़ जंगल कानपुर डेस्क:-कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) आज भी दर्शकों के बीच ख़ासा पॉपुलर है. इस सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं जिनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्वा गौड़ (Rohitashv Gaud), अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) मुख्य हैं.

आज हम इस सीरियल में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख के बारे में ही बारे में बात करेंगे. सीरियल में आसिफ ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो बेरोजगार है और पूरा मोहल्ला उसे ‘नल्ला’ कहकर चिढ़ाता है. हालांकि, आसिफ शेख एक और वजह के चलते भी चर्चाओं रह चुके हैं. 



 
असल में आसिफ ने इस कॉमेडी सीरियल में 300 से ज्यादा अलग-अलग किरदार निभाए हैं. यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आसिफ का नाम वर्ल्ड बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड, लंदन में दर्ज है. बहरहाल, आसिफ की लाइफ से जुड़ा एक पहलू और है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे. आज आसिफ का नाम घर-घर में फेमस है और उनकी गिनती टीवी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड स्टार्स में होती है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब आसिफ दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज हो गए थे. 



 
जी हां, खुद आसिफ ने किसी इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया था जब उन्हें घर चलाने के लिए अपनी एक सोने की चेन तक बेचना पड़ी थी. हालांकि, आसिफ ने साथ ही यह भी बताया था कि इस बुरे दौर में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) उनकी मदद को आगे आए थे. आपको बता दें कि सलमान खान और आसिफ शेख अच्छे दोस्त हैं.

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी ने कहा- फिर से गर्मी दिखा रहे हैं, सरकार बनने पर.. शांत करेंगे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *