मशहूर थी इन भारतीय राजनेताओं की दोस्ती, पढ़े आगे

0

न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : भारतीय राजनीति में जब भी सबसे अच्छे दोस्तों की बात होती है तो पहला नाम लाल कृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी का आता है. दोनों कई दशक तक अच्छे मित्र रहे.Politicians Who Were Good Friends: मशहूर थी इन भारतीय राजनेताओं की दोस्ती, लिस्ट में ये दिग्गज हैं शामिल

अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव की दोस्ती भी जगजाहिर थी. अखिलेश यादव के सक्रिय राजनीति में आने के बाद भले अमर सिंह समाजवादी पार्टी से दूर हुए लेकिन मुलायम संग उनकी घनिष्ठता हमेशा बरकरार रही. साल 2020 में अमर सिंह के निधन के साथ तीस सालों की ये दोस्ती टूट गई थी. Politicians Who Were Good Friends: मशहूर थी इन भारतीय राजनेताओं की दोस्ती, लिस्ट में ये दिग्गज हैं शामिल

कांग्रेस के बड़े नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ संजय गांधी के बहुत अच्छे दोस्त थे. दोनों दून स्कूल में साथ ही पढ़े और भारतीय राजनीति में भी साथ ही एक्टिव हुए. 1980 में संजय गांधी का निधन हो गया. उनके देहांत के बाद दोनों दोस्त अलग हो गए.Politicians Who Were Good Friends: मशहूर थी इन भारतीय राजनेताओं की दोस्ती, लिस्ट में ये दिग्गज हैं शामिल

शशिकला सालों तक जयललिता के साथ रहीं. जयललिता जब सीएम बनीं तब शशिकला उनके साथ एक ही छत के नीचे रहती थीं. दोनों की दोस्ती बेहद चर्चित थी. जयललिता के निधन के बाद शशिकला अकेली रह गईं.

ये भी पढ़े : कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान, BJP और ढींडसा के साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Politicians Who Were Good Friends: मशहूर थी इन भारतीय राजनेताओं की दोस्ती, लिस्ट में ये दिग्गज हैं शामिल

राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन की दोस्ती किसी से छिपी नहीं थी. सोनिया गांधी जब राजीव से शादी के लिए भारत आईं तब वह अमिताभ के घर पर ही रहती थीं. राजीव के कहने पर ही अमिताभ राजनीति में भी आए थे. लेकिन राजीव गांधी के निधन के बाद ये दोस्ती हमेशा के लिए खत्म हो गई.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed