Twitter के बोर्ड में एलन मस्क के शामिल होनें की खबर पर कंपनी के सीईओ का ट्वीट

0

दुनिया के सबसे रईस आदमी एलन मस्क के ट्विटर बोर्ड को जॉइन करने की खबरों पर विराम लग गया है. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि, एलन मस्क अब ट्विटर के बोर्ड में शामिल नहीं होंगे.

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : दुनिया के सबसे रईस आदमी एलन मस्क के ट्विटर बोर्ड को जॉइन करने की खबरों पर विराम लग गया है. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि, एलन मस्क अब ट्विटर के बोर्ड में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि एलन मस्क ट्विटर के बोर्ड में शामिल होंगे. इस खबर के बाद से वे लोग काफी मायूस हैं जो चाहते थे कि एलन मस्क बोर्ड में शामिल हों और कंपनी को और ऊंचाई पर ले जाएं.

पिछले दिनों सईओ ने ही दी थी सूचना

दरअसल, उन्होंने पिछले दिनों ही इस कंपनी में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके बाद से कई तरह की अटकलें लगने लगी थीं. क्योंकि हिस्सेदारी खरीदने के बाद ही मस्क ने ट्विटर पर एक पोल भी किया था. उसमें उन्होंने पूछा था कि क्या ट्विटर पर एडिट बटन को शामिल किया जाना चाहिए या नहीं. इस ट्वीट पर कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल ने भी रिप्लाई किया था और लोगों से कहा था कि यह काफी महत्वपूर्ण है इसलिए इस मतदान में ठीक से वोटिंग करें. यही नहीं इस ट्वीट के कुछ दिन बाद ही पराग अग्रवाल ने ही ये सूचना दी थी कि मस्क ट्विटर के बोर्ड में शामिल होंगे.

क्या कहा पराग अग्रवाल ने

पराग अग्रवाल ने बताया कि, हमने मस्क से बोर्ड में शामिल होने के अलावा कई और पॉइंट पर बात की थी, लेकिन अभी मस्क ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई है और वह बोर्ड में अभी शामिल नहीं होंगे.

एलन मस्क की एंट्री के बाद से बढ़ी वैल्यू

बता दें कि मस्क द्वारा ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद से कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़ गई है. इस खबर के आते ही कंपनी के स्टॉक में तेजी दिखी. अभी तक कंपनी की वैल्यू में 27 फीसदी तक का इजाफा हो गया है.

ये भी पढ़ें : पहले यूपी सीएम ऑफिस और अब उत्तर प्रदेश सरकार का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed