फर्जी वेबसाइट ,साफ्टवेयर से आधार कार्ड बनाने का गैंग STF ने पकड़ा।

0

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर:– सरकारी विभागों से आधार कार्ड संबंधी कार्य किए जाते हैं पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन वेबसाइट और सॉफ्टवेयर (SOFTWARE ) से बनी हुई है दरअसल बता दें कि फर्जीवाड़ा करने वालों ने सरकारी वेबसाइट की तरह आधार कार्ड के लिए हरदी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर तक बना डाला जिसे कानपुर एसटीएफ
(STF
)ने छापेमारी कर खुलासा किया है !

आपको बता दें कानपुर कि एसटीएफ की यूनिट ने आधार वाली यूनिक आईडी बनाने वाली वेबसाइट जो सरकारी वेबसाइट है उसी की तरह से फर्जी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह को पकड़ा गया आपको बताते चलें कि पूरा खेल शहर के बर्रा थाना क्षेत्र से मिल रही सूचना के बाद खुला जहां विश्व बैंक बर्रा कॉलोनी में छापा मारकर कानपुर देहात के गौरियापुर अकबरपुर निवासी (अनिल कुमार गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया)

अनिल गौतम से पूछताछ के बाद कानपुर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है एसएसपी एसटीएफ ने बताया की काफी समय से आधार कार्ड बनाए जाने की सूचना मिल रही थी बता दें कि जिसके बाद टीम का गठन किया गया और सटीक सूचना पर छापेमारी कर फर्जी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर के गैंग का खुलासा किया गया है,एसटीएफ अब उन अन्य सदस्यों को भी तलाश रही है जिन्होंने इस फर्जी सॉफ्टवेयर और वेबसाइट के जरिए आधार कार्ड बनाए हैं और इसे चला रहे हैं!!

आपको बता दें कि कानपुर पुलिस की पूछताछ में फर्जी वेबसाइट और (SOFTWARE ) सॉफ्टवेयर का गेम चलाने वाले ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर उसने 2021 में खरीदा था और उसने जीडीजी इंडिया सॉफ्टवेयर सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी खोली और फर्जी आधार कार्ड बनाने लगा इस वेबसाइट सॉफ्टवेयर को कई लोगों को अनिल भेज भी चुका है जिनकी तलाश भी कानपुर पुलिस कर रही है!

आपको बताते चलें कि इस छापेमारी में कानपुर पुलिस को मौके से आठ एटीएम कार्ड भारी संख्या में फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड निर्वाचन कार्ड और एक प्रेस कार्ड भी मिला है जबकि बता दें कि ब्लैंक चेक और आधार कार्ड संबंधी करेक्शन वाप डेट फार्म भी छापेमारी के दौरान मिले हैं जिसमें कई सरकारी मोहरे भी शामिल है हाईटेक दिखावे के लिए फिंगर स्कैनर रेटीना स्कैनर थर्मल स्कैनर लाइव कैमरा जीपीएस डिवाइस जैसे सिस्टम भी अनिल गौतम के ठिकाने पर पाए गए”!

यह भी पढ़े:–केजरीवाल ने कहावत के जरिये ट्वीट कर किसे दिया जवाब और क्या जाने…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *