उद्योग जगत के लिए उपयोगी हैं मानक, गुणवत्ता की होती है पहचान

0

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : आज दुनिया भर में विश्व मानक दिवस मनाया जा रहा है. एक उपभोक्ता और सेवा प्रदाता के रूप में हमारी और आपकी जिंदगी में मानकों की खास अहमियत है. मानकों को व्यक्त करने वाले चिन्ह को देखकर ही आप वस्तु या सेवा की गुणवत्ता तय करते हैं. भारत आज मानकों व और गुणवत्ता संवर्धन के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रहा है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के शब्दों में अब हमें ब्रांड इंडिया को मजबूत करने के लिए वैश्विक स्तर से भी ऊंचे मानक स्थापित करने होंगे. 

दीपावली का त्योहार नजदीक है. जाहिर सी  बात है आप घर में कोई न कोई टीवी, फ्रीज या इेलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट से लेकर खिलौने और डिब्बाबंद मिठाईयां आदि लेकर आएंगे. इन सभी वस्तुओं को खरीदते समय आप क्या देखते हैं. निश्चित रूप से क्वालिटी. आपके द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली वस्तु या सेवा कितनी गुणवत्तापूर्ण है. इसे तय करने के लिए देश में अलग-अलग मानक हैं. हमारे आसपास मौजूद शायद ही कोई वस्तु या सेवा ऐसी हो जिसके मानक और गुणवत्ता तय करने की व्यवस्था न हो. ये बात और है कि एक आम नागरिक सोने की हॉलमार्किंग, खाद्य पदार्थों में बने एफएसएसएआई के मानक चिन्हों से ही परिचित होता है. मानक क्षेत्र में अग्रणी निकाय भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा तो कम से कम 20 हजार मानक विकसित किए गए हैं. मानकों की अहमियत और उसके बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस मनाया जाता है. इस साल बेहतर विश्व मानक दिवस के लिए दुनिया की बेहतरी के लिए आपसी साझेदारी (Shared Vision For a Better World) को थीम बनाया गया है. 

यह भी पढ़े : ज्ञानवापीः ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग जांच की मांग खारिज, हिंदू पक्ष को झटका

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed