ट्रिपल मर्डर के आरोपी डॉक्टर की तलाश जारी

0

न्यूज जगंल डेस्क कानपुर कल्याणपुर में पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने वाला डॉक्टर कहीं विदेश न भाग जाए। इसे देखते हुए पासपोर्ट एथॉरिटी को पत्र लिखा गया है। गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका पर टीमें गंगा में कांबिंग कर रही हैं। इसके साथ ही अन्य पांच टीमें सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य आधार पर डॉक्टर की तलाश में लगी हैं।

अटल घाट पर लास्ट लोकेशन, अब नहीं मिल रहा सुराग

कल्याणपुर थानाक्षेत्र के डिवनिटी अपार्टमेंट में 3 दिसंबर को डॉ. सुशील कुमार ने पत्नी चन्द्रप्रभा, बेटे शिखर सिंह और बेटी खुशी सिंह की हत्या दी थी। इसके बाद भाई को हत्याकांड का मैसेज देने के बाद खुद सुसाइड करने की बात कहकर घर से डॉ. सुशील भाग निकला था। जांच के दौरान अटल घाट पर लास्ट लोकेशन मिली थी, लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस तिहरे हत्याकांड के आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने सोमवार को बताया कि कानपुर तिहरे हत्याकांड का आरोपी डॉ. सुशील कहीं विदेश न भाग जाय। इसे देखते हुए पासपोर्ट और एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। साथ ही फ़ोटो देकर इसकी यात्रा पर रोक लगाने व पकड़वाने में मदद करने को कहा है।
डॉक्टर की तलाश में लगी हैं पांच टीमें
मामले की जांच के लिए डीसीपी वेस्ट की ओर से गठित पांच टीमो ने सोमवार को अलग अलग सम्भावित स्थानों पर खोजबीन की। एक टीम कानपुर से फतेहपुर तक गंगा किनारे के थानों से सम्पर्क में रही। तो एडीसीपी वेस्ट बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में एक टीम रामा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ प्रांजल पंकज से डॉक्टर सुशील के सम्बंध में जानकारी जुटाई। कड़ी मशक्कत के बाद भी डॉक्टर का कोई सुराग नहीं मिला।

ये भी देखे IIT कानपुर ने महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद प्लेसमेंट ऑफ़र में दर्ज की नई ऊँचाई
ये था पूरा मामला
कानपुर के कल्याणपुर में रहने वाले डॉ. सुशील कुमार ने शुक्रवार शाम पत्नी और बेटा-बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद भाई डॉ. सुनील को मैसेज भेजा कि पुलिस को इनफार्म करो, मैंने डिप्रेशन में हत्या कर दी है। लेकिन उससे पहले डॉक्टर फरार हो गया। मौके से 10 पेज का एक नोट मिला था। डॉक्टर ने लिखा था कि अब और कोविड नहीं, ये कोविड अब सभी को मार डालेगा। ओमिक्रॉन किसी को नहीं छोड़ेगा, अब लाशें नहीं गिननी हैं। अपनी लापरवाही के चलते करियर के उस मुकाम पर फंस गया हूं। जहां से निकलना असंभव हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed