यूक्रेन के दो शहरों में रूस ने किया सीजफायर का ऐलान, सुरक्षित निकल पाएंगे भारतीय

0

यूक्रेन पर रूसी सेना के हमलों का आज दसवां दिन है. यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है जिसे वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर किया गया हमला बताया जा रहा है.

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : रूस ने सीजफायर का एलान कर दिया है. भारती समय के अनुसार 11.30 सीजफायर लागू होगा. यूक्रेन में मारियुपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर लागू होगा. ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सीजफायर का एलान हुआ है. 

यूक्रेन पर रूसी सेना के हमलों का आज दसवां दिन है. कल जंग के नौंवे दिन की शुरुआत एक ऐसी खबर से हुई, जिससे पूरी दुनिया दहल गई. खबर आई कि यूक्रेन के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर रूसी सेनाओं ने कब्जा कर लिया है. वहीं, बार-बार दावा किया जा रहा है कि, रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की हत्या करने की कोशिश कर रहा है.

सूमी में जबरदस्त बमबारी शुरू, शहर भर में सुनाई दे रही धमाकों की आवाज़

यूक्रेन के सूमी में जबरदस्त बमबारी शुरू हो गई है. पूरे शहर से धमाकों की आवाज सुनाई पड़ रही है. वही, लगातार लोगों से सुरक्षित जगह पहुंचने को कहा जा रहा है. शहर के लोग दहशत में हैं. बता दें, सूमी में इस वक्त बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : NATO पर भड़के जेलेंस्की, यूक्रेन पर हमले के 10वें दिन  जानें 10 बड़ी बातें

अब यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है. जिसे यूक्रेन राष्ट्रपति पर किया गया हमला बता रहा है. खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने आवास के बाहर गिरे इस रॉकेट को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि, इसका निशाना चूक गया… यानी एक बार फिर जेलेंस्की ने ये बताया है कि उन्हें मारने की कोशिश की गई है. इससे पहले भी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि, जेलेंस्की को तीन बार मारने की कोशिश की गई थी. लेकिन वो हर बार किसी तरह बच गए. 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed