भारत की सख्‍ती पर कतर का जवाब-FIFAवर्ल्‍ड कप के लिए भगोड़े जाकिर को नहीं मिला निमंत्रण

0

भगोड़ा इस्‍लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक कतर में हो रहे फुटबॉल विश्‍व कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ था. भारत ने जाकिर नाइक की मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति जताई थी. अब दोहा ने इस मसले पर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि भगोड़े जाकिर नाइक को आमंत्रित नहीं किया गया था ।

न्यूज जंगल नेशनल डेस्क :- कतर में हो रहा फुटबॉल विश्‍व उस वक्‍त विवादों में घिर गया था और जब भगोड़ा कट्टरपंथी जाकिर नाइक FIFA वर्ल्‍ड कप-2022 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ था तो भारत ने इसको लेकर कतर के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई थी और अब दोहा ने गंभीर होते इस मसले पर अपना रुख साफ किया है कतर ने राजनयिक स्‍तर पर भारत को सूचित किया है कि भगोड़े जाकिर नाइक को फुटबॉल विश्‍व कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था और कतर का कहना है कि अन्‍य देशों द्वारा इस बाबत गलत सूचना फैलाई जा रही है, ताकि भारत-कतर के द्विपक्षीय संबंध खराब हो जाएं ।

भारत सरकार ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कतर को अपनी आपत्ति से अवगत कराया था और भारत ने कहा था कि यदि कतर ने भगोड़े जाकिर नाइक को औपचारिक तौर पर फुटबॉल विश्‍व कप के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया था तो नई दिल्‍ली की ओर से उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करने के लिए दोहा नहीं जाएंगे । अब कतर ने भारत की आपत्ति पर नई दिल्‍ली को इस बारे में सूचित किया है । कतर ने कहा कि दोहा की ओर से जाकिर नाइक को औपचारिक तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया था और कतर का कहना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को खराब करने के लिए इस तरह की गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं ।

भारत को जाकिर नाइक की वर्ष 2016 से ही तलाश में है और भगोड़े जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग के साथ ही युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने का आरोप भी है जाकिर नाइक पर हेट स्‍पीच देने का भी आरोप है. इस साल मार्च में भगोड़े जाकिर नाइक की संस्‍था इस्‍लामिक रिसर्च फाउंडेशन को गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया था और आईआरएफ पर यूएपीए की सख्‍त धाराओं के तहत प्रतिबंध लगाया गया है. जाकिर नाइक मलेशिया में शरण ले रखा है । और भारत ने मलेशिया को इस बाबत प्रत्‍यर्पण आग्रह भी भेजा है और माना जाता है कि वर्ष 2020 में दिल्‍ली में हुए दंगों में भी उसका हाथ था जाकिर नाइक को हेट स्‍पीच के चलते ब्रिटेन और कनाडा ने भी प्रतिबंधित कर रखा है ।

यह भी पढ़ें :- यासीन मलिक की जम्मू कोर्ट में पेशी पर मौजूदगी रोकने के लिए सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंची

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed