Thursday , November 30 2023
Breaking News
Home / breaking news / पंजाबःकांग्रेस में मचा सियासी घमासान थमने का नाम नही ले रहा,देखें रिपोर्ट

पंजाबःकांग्रेस में मचा सियासी घमासान थमने का नाम नही ले रहा,देखें रिपोर्ट

Punjab: सिद्धू की गुगली के बाद मनाने में जुटी कांग्रेस, जानें अबतक  क्या-क्या हुआ? - Navjot singh sidhu resigns Punjab congress fight elections  full timeline ntc - AajTak

न्यूज जंगल डेस्क,कानपुरःकांग्रेसमहासचिव केसी वेणुगोपाल और पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत साथ नई दिल्ली में आज शाम 6 बजे अपनी बैठक से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से कांग्रेस हाईकमान पर दबाव बनाने की कोशिश की है और कहा है कि वह मुद्दों पर समझौता नहीं करेंगे. सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की तर्ज पर अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि वह किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेंगे, हाईकमान का शुक्रगुजार हूं लेकिन समझौता करके आगे नहीं बढ़ा जा सकता. जानकारों का कहना है कि सिद्धू की राजनीति अभी भी शर्तों पर ही टिकी हुई है।

पीसीसी प्रमुख सिद्धू ने बेअदबी, पुलिस फायरिंग के मामलों में शीघ्र न्याय एवं नशा तस्करी मामले में कार्रवाई जैसे मुद्दों पर अडिग रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनके पंजाब मॉडल में निजी हाथों में जा रहे पंजाब के पैसे की लूट को रोकना, प्रदेश का राजस्व बढ़ाना, रोजगार पैदा करना, माफिया राज खत्म करना और फसल विविधीकरण के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करना है. कांग्रेस हाईकमान अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को एक ही मंच पर लाना चाहती है।

अपनी मीडिया टीम के साथ बातचीत का एक वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए सिद्धू ने कहा कि वह इन मुद्दों पर अपने रुख पर कायम हैं. उनकी मीडिया टीम ने कहा कि पीपीसीसी प्रमुख “इन मुद्दों और अपनी नैतिकता से समझौता किए बिना” पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे. हालांकि पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने एक ट्वीट में कहा था कि सिद्धू से संबंधित संगठनात्मक मामलों पर चर्चा की जानी है।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी नेतृत्व सिद्धू से यह स्पष्ट करना चाहता है कि वह 28 सितंबर को ट्विटर पर अपना इस्तीफा पोस्ट करने के बाद वास्तव में क्या चाहते हैं. आलाकमान उन्हें राज्य इकाई बनाने और मजबूत करने के अलावा, राज्य इकाई को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कह सकता है।

यह भी देखेंःमायावती का सरकार पर हमला कहा मंहगाई में जीवन अस्त-व्यस्त है

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Abhishek और Munawar की दोस्ती टूटने की वजह बनी Mannara, 7 कंटेस्टेंट्स किए गए नॉमिनेट

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ …

गाजियाबाद : मेट्रो यात्रियों को अब नहीं होगी पार्किंग की समस्‍या, जानें क्या है नगर निगम का प्‍लान 

गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन के पास जल्द ही मल्टीलेवल पार्किंग प्रोजेक्ट का तोहफा मिलने जा …

Nainital Accident: गलत दिशा से आ रही पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, आरोपी गिरफ्तार…

नैनीताल के पहाड़पानी बैंड में बुधवार सुबह एक पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *