रूस यूक्रेन जंग के बीच राजधानी कीव पहुंचे तीन देशों के प्रधानमंत्री, 

0

. इस दौरान यूक्रेन के समर्थन को लेकर तीन देश, पोलैंड, चेक गणराज्य और स्लोवेनिया के पीएम मंगलवार को यूक्रेन की राजधानी पहुंचे

Russia-Ukraine War: Prime Ministers of three countries reached capital Kyiv amid Russia-Ukraine war, said- the world has lost its sense of security

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : यूक्रेन रूस युद्ध का आज 21वां दिन है. इस दौरान यूक्रेन के समर्थन को लेकर तीन देश, पोलैंड, चेक गणराज्य और स्लोवेनिया के पीएम मंगलवार को यूक्रेन की राजधानी पहुंचे. ये राजनेता जिस वक्त कीव में मौजूद थे उसी वक्त  सेना की ओर से कीव के नजदीकी इलाकों पर बमबारी की जा रही थी. 

बता दें कि युद्ध के 21वें दिन भी दोनों देशों के बीच जंग जारी है. इस बीच अमेरिका और उसके सहयोगी देश रूस पर लगातार प्रतिबंध लगा रहे हैं और दोनों देशों के राजनेताओं से बात कर जंग रोकने के प्रयास में लगे हुए हैं. इसी बीच यूक्रेन ने ऐलान कर दिया कि वह नाटो में शामिल नहीं होंगा. माना जा रहा है कि इस ऐलान के बाद रूस के कदम में नर्मी आएगी. तीनों देश के प्रधानमंत्री का यूक्रेन आना यह भी बताता है कि ये देश यूक्रेन के समर्थन

वहीं मिली जानकारी के अनुसार तीनों प्रधानमंत्री ने लगभग तीन घंटे कीव में गुजारे. इस सिलसिले में पोलैंड के पीएम  मंत्री माटुस्ज़ मोराविकी ने फेसबुक रके माध्यम के कहा कि वे तीन देशों के पीएम के साथ कीव में थे. उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है. यही वजह है कि दुनिया ने अपनी सुरक्षा की भावना खो दी है. उन्होंने कहा कि युद्ध में कई निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. लो अपनी संपत्ति, अपना घर खो रहे हैं. इस त्रासदी को रोकने की हम पूरी कोशिश में लगे हैं और इसी सिलसिले में हम कीव भी पहुंचे थे. 

21 दिनों से जंग जारी 

बता दें कि युद्ध के 21वें दिन भी दोनों देशों के बीच जंग जारी है. इस बीच अमेरिका और उसके सहयोगी देश रूस पर लगातार प्रतिबंध लगा रहे हैं और दोनों देशों के राजनेताओं से बात कर जंग रोकने के प्रयास में लगे हुए हैं. इसी बीच यूक्रेन ने ऐलान कर दिया कि वह नाटो में शामिल नहीं होंगा. माना जा रहा है कि इस ऐलान के बाद रूस के कदम में नर्मी आएगी. तीनों देश के प्रधानमंत्री का यूक्रेन आना यह भी बताता है कि ये देश यूक्रेन के समर्थन में हैं.

ये भी पढ़ें: खराब बल्लेबाजी के चलते हारी भारतीय महिला टीम, इंग्लैंड 4 विकेट से जीती.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed