28 दिसंबर को होने वाले मेट्रो के उद्घाटन की तैयारियां तेज

0

न्यूज जगंल डेस्क कानपुर यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर दौरा कर सकते हैं। पीएम मुख्य रूप से कानपुर मेट्रो के उद्घाटन, आईआईटी के दीक्षांत समारोह और जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। अधिकारियों ने तैयारियों को तेज कर दिया है। उद्घाटन के बाद ही मेट्रो पब्लिक के लिए शुरू कर दी जाएगी।

तारीखों को लेकर मंथन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा पहले 25 दिसंबर को अटल जयंती के मौके पर प्रस्तावित था। लेकिन, सुरक्षा कारणों के चलते 28 दिसंबर डेट तय की गई है। वहीं मेट्रो रेल प्रबंधन के डीजीएम पीआर पंचानन मिश्रा के अनुसार मेट्रो के उद्घाटन की तैयारी के लिए भी 28 तारीख ही दी गई है। हालांकि अभी तारीखों को लेकर मंथन उच्च स्तर पर चल रहा है।

17 हजार करोड़ का देंगे तोहफा
प्रधानमंत्री कानपुर को 17 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का तोहफा देंगे। इसमें कानपुर मेट्रो, घाटमपुर स्थित पावर थर्मल प्लांट समेत अन्य बड़ी योजनाएं शामिल हैं। वहीं, सूत्रों के मुताबिक पॉलिटेक्निक स्थित डिपो से प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। वह मेट्रो में ही बैठकर आईआईटी कानपुर तक जा सकते हैं। हालांकि इस पर अभी फैसला होना बाकी है। लेकिन, ये तय माना जा रहा है कि पीएम मेट्रो का सफर करेंगे।

ये भी देखे IIT कानपुर ने महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद प्लेसमेंट ऑफ़र में दर्ज की नई ऊँचाई

निराला नगर में करेंगे जनसभा
चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इस ग्राउंड पर पीएम की दूसरी जनसभा होगी। पीएम ने इसी ग्राउंड से कानपुर और आगरा मेट्रो के कार्य को हरी झंडी दिखाई थी। स्थानीय सहायक मंडल अभियंता रेलवे एनएन मीणा ने बताया कि 28 दिसंबर रेलवे मैदान में जनसभा के लिए आरक्षित की गई है। वहीं, भाजपा सूत्रों के मुताबिक 28 दिसंबर लगभग तय है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *