पटना : देख लोहिया पथ-चक्र का घुमाव, बिहार के इंजीनियरों का मानेंगे लोहा

0

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : बिहार का यह पहला अंडरपास सड़क चक्र बनाया गया है. इसे राम मनोहर लोहिया के नाम पर लोहिया पथ चक्र नाम दिया गया है. लोहिया पथ चक्र के पहले फेज का काम पूरा हो गया है, यानी की अब ललित भवन के पास बने अंडरपास से गाड़ियां निकलने लगी है.

 लंबे इंतजार के बाद पटना के नेहरु मार्ग में ललित भवन के पास बने अंडरपास से गाड़ियां निकलने लगी हैं. सड़क जाम की समस्या और वाहनों के सुगम परिचालन के लिए नेहरु मार्ग पर 2015-16 में लोहिया पथ चक्र की कार्ययोजना तैयार की गई थी.

लंबे इंतजार के बाद पटना के नेहरु मार्ग में ललित भवन के पास बने अंडरपास से गाड़ियां निकलने लगी हैं. सड़क जाम की समस्या और वाहनों के सुगम परिचालन के लिए नेहरु मार्ग पर 2015-16 में लोहिया पथ चक्र की कार्ययोजना तैयार की गई थी.विज्ञापन

 वैसे तो निर्माण कार्य पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन समय से पहले ही यह काम पूरा कर लिया गया. अंडरपास बनने से अंदर से ही वाहन नेहरू मार्ग पर निकल जाएंगे.

वैसे तो निर्माण कार्य पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन समय से पहले ही यह काम पूरा कर लिया गया. अंडरपास बनने से अंदर से ही वाहन नेहरू मार्ग पर निकल जाएंगे.

 सगुना मोड़ से डाकबंगला की ओर आने वाले वाहनों के लिए लोहिया पथ चक्र के पास दो रास्ते होंगे. एक रास्ता ब्रिज के ऊपर से निकल रहा है तथा दूसरा रास्ता सर्विस लेन है.

सगुना मोड़ से डाकबंगला की ओर आने वाले वाहनों के लिए लोहिया पथ चक्र के पास दो रास्ते होंगे. एक रास्ता ब्रिज के ऊपर से निकल रहा है तथा दूसरा रास्ता सर्विस लेन है.

 डाकबंगला से सगुना मोड़ की ओर जाने वाले वाहन ब्रिज के माध्यम से सीधे निकल जाएंगे जबकि सीएम हाउस और राज्यपाल भवन जाने वाले वाहन सर्विस लेन से निकल जाएंगे.

डाकबंगला से सगुना मोड़ की ओर जाने वाले वाहन ब्रिज के माध्यम से सीधे निकल जाएंगे जबकि सीएम हाउस और राज्यपाल भवन जाने वाले वाहन सर्विस लेन से निकल जाएंगे.विज्ञापन

 बिहार पुल निर्माण निगम ने इस अंडरपास का निर्माण किया है जो सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना मानी जाती है. दूसरे फेज में हड़ताली मोड़ से बोरिंग कनाल रोड और तीसरे फेज में सचिवालय से अंडरपास के जरिये जाने की सुविधा होगी.

बिहार पुल निर्माण निगम ने इस अंडरपास का निर्माण किया है जो सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना मानी जाती है. दूसरे फेज में हड़ताली मोड़ से बोरिंग कनाल रोड और तीसरे फेज में सचिवालय से अंडरपास के जरिये जाने की सुविधा होगी.

 सर्विस लेन से ललित भवन, न्यू पुनाइचक आदि इलाके में जाने में सुविधा होगी जबकि इस रूट से आने वालों को डाकबंगला की ओर आते समय ब्रिज के माध्यम से सीधे निकलने में आसानी होगी.

सर्विस लेन से ललित भवन, न्यू पुनाइचक आदि इलाके में जाने में सुविधा होगी जबकि इस रूट से आने वालों को डाकबंगला की ओर आते समय ब्रिज के माध्यम से सीधे निकलने में आसानी होगी.

 फेज टू के तहत हडताली मोड़ अंडरपास बनाने का काम भी अब तेजी से किया जा रहा है. यह अंडरपास दारोगा राजपथ से बोरिंग कैनाल रोड को जोड़ने वाली है. इसका डिजाइन IIT रुड़की के इंजीनियरों ने तैयार कर लिया है. इससे हड़ताली मोड़ और बोरिंग रोड पर होने वाले जाम की समस्या से आजादी मिलेगी.

फेज टू के तहत हडताली मोड़ अंडरपास बनाने का काम भी अब तेजी से किया जा रहा है. यह अंडरपास दारोगा राजपथ से बोरिंग कैनाल रोड को जोड़ने वाली है. इसका डिजाइन IIT रुड़की के इंजीनियरों ने तैयार कर लिया है. इससे हड़ताली मोड़ और बोरिंग रोड पर होने वाले जाम की समस्या से आजादी मिलेगी.विज्ञापन

 लोहिया पथ चक्र के तीसरे फेज का निर्माण सचिवालय मोड़ पर होना है. इसका निर्माण पूरा होने के बाद बेली रोड इलाका का पूरी तरह से जाम मुक्त हो जाएगा. इसके आलावा पुनाइचक के पास भी एक फ़्लाइओवर का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़े : चित्रावती नदी में आई बाढ़ मे फंसे 10 लोग को हेलीकॉप्टर से किया जा रहा रेस्क्यू

लोहिया पथ चक्र के तीसरे फेज का निर्माण सचिवालय मोड़ पर होना है. इसका निर्माण पूरा होने के बाद बेली रोड इलाका का पूरी तरह से जाम मुक्त हो जाएगा. इसके आलावा पुनाइचक के पास भी एक फ़्लाइओवर का प्रस्ताव है.

 पुनाइचक के पास बनने वाले फ़्लाइओवर से लोग सचिवालय तथा पुनाईचक की तरफ आ जा सकेंगे. जबकि बेली रोड पर चलने वाले वाहनों को फ़्लाइओवर के माध्यम से निकलने में आसानी होगी.

पुनाइचक के पास बनने वाले फ़्लाइओवर से लोग सचिवालय तथा पुनाईचक की तरफ आ जा सकेंगे. जबकि बेली रोड पर चलने वाले वाहनों को फ़्लाइओवर के माध्यम से निकलने में आसानी होगी.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *