पाकिस्तान ने दिए संकेत, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में उठाएगा यासीन मलिक का मसला

0

यासीन मलिक के केस को पाकिस्तान UN और इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिस ले जाने की तैयारी कर रहा है। यासीन की पत्नी मुशाल ने कहा है कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने मामले को लेकर UN को चिट्ठी लिखी है।

न्यूज जंगल कानपुर डेस्क : यासीन मलिक के केस को पाकिस्तान यूनाइटेड नेशंस और इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिस ले जाने की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के तथाकथित राष्ट्रपति सुल्तान महमूद चौधरी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के प्रमुख यासीन मलिक को निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार से वंचित करने और भारतीय अदालत द्वारा उन्हें उम्रकैद की सजा देने के खिलाफ इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिस सहित और प्रासंगिक मंचों पर उठाने की बात कही।

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में यासीन का मसला उठाएगा पाकिस्तान?

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में इस मसले को उठाने की तत्काल जरूरत पर जोर देते हुए चौधरी ने कहा है कि सिर्फ 22 दिन शेष हैं, जिसके भीतर यासीन मलिक की दोषसिद्धि और मामले की समीक्षा के खिलाफ अपील अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में दायर की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ सीमाओं के कारण पाकिस्तान की जम्मू कश्मीर सरकार इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के साथ अपील दायर नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा है कि नियमों के अनुसार सिर्फ सदस्य देशों को ही अदालत में जाने और इसके साथ अपील दायर करने का अधिकार है।

यासीन मलिक की पत्नी ने क्या कहा है?

यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने कहा है कि वह यासीन की जिंदगी को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने यूनाइटेड नेशंस के जनरल सेक्रेटरी को मामले को लेकर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय जाना जरूरी है क्योंकि JKLF नेता भारत के निवासी नहीं थे और उसे भारतीय कानून के तहत दंडित किया जा रहा है।

बिलावल भुट्टो ने यूनाइटेड नेशंस को लिखी चिट्ठी

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करने के लिए यूनाइटेड नेशंस के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एक पत्र लिखा है। 31 मई को लिखे गए इस चिट्ठी में उन्होंने यासीन मलिक का भी जिक्र करते हुए कहा है कि वह बीमार हैं और भारतीय जेलों में उनके साथ क्रूर व्यवहार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई ने बढ़ा दी कांग्रेस की चिंता, बताया किसे देंगे वोट

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *