One Plus TV 50 -inch Y1S Pro स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च

0

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर :-OnePlus ने भारत में एक नया स्मार्ट OnePlus TV 50-inch Y1S Pro टीवी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने नए स्मार्ट टीवी के रूप में 4K डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है. OnePlus TV 50 Y1S Pro, OnePlus के मिड-रेंज स्मार्ट टीवी के रूप में आता है जिसमें 4K रेजोल्यूशन, 10-बिट कलर डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं. कंपनी ने अपने OnePlus TV 50 Y1S की भारत में कीमत 32,999 रुपये रखी है. स्मार्ट टीवी को 7 जुलाई से Amazon और OnePlus.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

वनप्लस के पास शुरुआती खरीदारों के लिए एक इंट्रोडक्ट्री ऑफर भी है जिसमें एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज़र्स के लिए 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत भारत में 29,999 रुपये हो जाएगी. इसपर ग्राहक नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा भी 9 महीने तक पा सकते हैं.

OnePlus TV 50 Y1S Pro 50-इंच 4k अल्ट्रा-एचडी डिस्प्ले के साथ 10-बिट कलर डेप्थ के साथ आता है. स्मार्ट टीवी HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है और Android TV 10.0 पर चलता है. ये Google असिस्टेंट के साथ भी आता है, और OnePlus स्मार्टफोन यूज़र्स अपने स्मार्टफोन को OnePlus TV 50 Y1S Pro से कनेक्ट करने के लिए OnePlus Connect 2.0 का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : Greater Noida : खुलने से पहले लटका यूपी फिल्म सिटी का ग्लोबल टेंडर

24W स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं.
यह गेमर्स के लिए एक स्पेशन ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) के साथ आता है. स्मार्ट टीवी 24W के कुल आउटपुट के साथ दो फुल रेंज के स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है और डॉल्बी ऑडियो के लिए सपोर्ट करता है.

वनप्लस टीवी 50 वाई1एस प्रो में कनेक्टिविटी के लिए 3 एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट, ऑप्टिकल ईथरनेट पोर्ट, डुअल-बैन वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं. OnePlus TV 50-इंच Y1S Pro, Y1S Pro सीरीज़ का दूसरा मॉडल है, और इससे पहले कंपनी ने 43-इंच वेरिएंट टीवी को पेश किया था.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed