राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 1,934 नए मामले सामने आए

0

न्युज जंगल डेस्क कानपुर : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार ने मचाया हाहाकार दिल्ली में कोरोना वायरस के डेली मामलों ने करीब दो हजार का आंकड़ा छू लिया है. राजधानी में गुरुवार को कोविड-19 के 1,934 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत रही. पिछले 24 घंटे में महामारी से दिल्ली में किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. गुरुवार को सामने आए नए मामले 4 फरवरी के बाद से सर्वाधिक दैनिक मामले हैं.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में जानकारी दी गई कि कोरोना वायरस के 1,934 नए मामले कल निकले 23,879 नमूनों के परीक्षण में सामने आए हैं. दिल्ली में महामारी के नए मामले कल के आंकड़ों के मुकाबले 108 प्रतिशत अधिक हैं. चार फरवरी को राजधानी में 3.85 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 2,272 मामले सामने आए थे और 20 लोगों की मौत हो गई थी

नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,27,394 हो गई है और मृतक संख्या 26,242 पर बनी हुई है. बुधवार को, दिल्ली में महामारी के 928 मामले सामने आए थे जो 7.08 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ एक सप्ताह में सबसे कम मामले थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर के अस्पतालों में 9,496 कोविड बिस्तरों में से केवल 265 पर ही मरीज हैं और एक दिन पहले यह आंकड़ा 263 बिस्तरों का था. वहीं, कोविड देखभाल केंद्रों और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में बिस्तर खाली पड़े हैं.

यह भी पढ़े जुमे की नमाज को लेकर भड़की हिंसा के बाद आज फिर पुलिस प्रशासन अलर्ट

फिलहाल, दिल्ली में 3,564 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि बुधवार को यह संख्या 3,892 थी. राजधानी में 309 कंटेनमेंट जोन हैं, जबकि बीते दिन यह संख्या 291 थी. मंगलवार को कोरोना वायरस के 1383 नए केस सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी. वहीं, सोमवार को दिल्ली में 1,060 नए कोविड मामले दर्ज किए गए है और कोरोना से छह मौतें हुईं, जो चार महीनों में सबसे अधिक थी, जबकि सकारात्मकता दर बढ़कर 10.09 प्रतिशत हो गई थी. यह 24 जनवरी के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज की गई उच्चतम सकारात्मकता दर थी, जब परीक्षण किए गए लोगों में से 11.8 प्रतिशत सकारात्मक निकले थे. साथ ही, 13 फरवरी के बाद से एक दिन में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक थी, जब 12 लोगों ने वायरल संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था.

.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *