OMG! पेट्रोल पम्प पर बैंक यूपीआई से ही पेमेंट, जानिए नई व्यवस्था

0

पेट्रोल पम्पों पर बैंक यूपीआई से ही भुगतान कर सकेंगे। आरबीआई के निर्देश पर यह व्यवस्था लागू हो रही है।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर:—उत्तर प्रदेश प्रथम में आने वाले 43 जिलों में आईओसी के कुल तीन हजार पम्प हैं। इनमें से 1675 में यह लागू हो चुकी है,बताया जा रहा है कि आईओसी के अनुसार इसका बड़ा लाभ भी है जो ईंधन भरवाने वालों को मिलेगा। उसने जितना ईंधन भरवाया उसका रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। ऐसे में शिकायतें नहीं आएंगी कि जितना कहा गया उतना तेल नहीं पड़ा,दरअसल इसी तरह इंडियन ऑयल प्रत्येक 75 रुपये की ईंधन खरीद पर प्वाइंट देता है। पेमेंट करते ही अपने आप वे प्वाइंट जुड़ जाएंगे जिनको बाद में पेट्रोल या डीजल लेने में कैश कराया जा सकता है…..

  • पेट्रोल पम्पों पर वॉलेट की जगह बैंक यूपीआई से ही भुगतान कर सकेंगे।
  • अब आपके पास पेटीएम या कोई और वॉलेट है लेकिन वह आपके बैंक से लिंक नहीं तो भुगतान नहीं कर पाएंगे।
  • आरबीआई के निर्देश पर यह व्यवस्था लागू हो रही है।
  • सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल के लखनऊ मंडल में 350 पम्पों पर व्यवस्था शुरू हो गई।
  • जल्द ही सभी 500 पम्पों पर इसे लागू किया जाएगा।

(अब आईओसी की आईटीपीएस मशीनों से ई भुगतान)

आपको बता दें कि अब आईओसी ने अपने पम्पों पर आईटीपीएस पॉश मशीनें उपलब्ध करा दी हैं। इनका क्यूआर कोड सीधे यूपीआई के जरिए बैंक से भुगतान को एक्सेस देता है!

यह भी पढ़े:—जानें कैसे?अखिलेश शिवपाल में कहीं और दूरी न बढ़ा दे विधानसभा में…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *