नहीं रहे एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान, दिल का दौरा पड़ने से निधन

0

टीवी जर्नलिस्ट कमाल खान इस दुनिया में नहीं रहे. शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : न्यूज चैनल एनडीटीवी के पत्रकार और लखनऊ ब्यूरो के हेड कमाल खान इस दुनिया में नहीं रहे. शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह एनडीटीवी से पहले नवभारत टाइम्स में थे. उन्हें 30 साल से ज्यादा का अनुभव था. वह दो दशक से एनडीटीवी से जुड़े हुए थे. कमाल खान की पत्नी रुचि कुमार भी पत्रकार हैं. उनका एक बेटा है.

कमाल खान पत्रकारिता में अपने अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं. बोलने और लिखने की उनकी अपनी गंगा जमुना शैली थी. फ़ीचर रिपोर्टिंग में वे लाजवाब थे. कमाल खान के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. 61 साल के कमाल खान अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे.

सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया

कमाल खान के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य नेताओं ने दुख जाहिर किया है. सीएम योगी ने कहा कि उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना है. पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है. कमाल चौथे स्तंभ और निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे. वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्वीट कर शोक जताया गया है.

यें भी पढ़ें : आइयें जानतें हैं मकर संक्रांति की पौराणिक कथा के बारे में…

कमाल खान को उनकी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार मिला था. साथ ही भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके थे. 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *