गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोपी मुर्तजा दोषी करार,30 जनवरी को होगी सुनवाई…

0


न्यूज जंगल हेल्थ डेस्क :- गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा को शनिवार को NIA/ATS की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया. 4अप्रैल 22 को विनय कुमार मिश्रा ने गोरखनाथ Gorakhnath थाने में मुर्तजा के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मामले में NIA/ATS अदालत के विशेष जज विवेकानंद त्रिपाठी ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 30 जनवरी तारीख तय की गई है ।

गोरखनाथ मन्दिर में हमले के आरोपी को कोर्ट ने अहमद मुर्तजा को दोषी करार दिया साथ ही सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तारीख मुृकर्रर कर दी. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में 3 अप्रैल को एक शख्स ने जबरन अन्दर घुसने की कोशिश की थी. धारदार हथियार से लैस उस शख्स की जब परिसर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी लेने की कोशिश की तो उसने दो पुलिसकर्मियों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया था.

गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच एटीएस को सौंपी गई. एटीएस को मुर्तजा से पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिले थे.उस दौरान मुर्तजा ने अपना गुनाह भी कबूला था. ATS को मुर्तजा के टेरर कनेक्शन के साक्ष्य मिले थे. उसने पूछताछ में बताया थे कि मुसलामानों के साथ गलत हो रहा है.

इसी वजह से उसने 3 अप्रैल को पीएसी के जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया था. बहरहाल, NIA/ATS की विशेष अदालत ने अहमद मुर्तजा अब्बासी को दोषी करार दे दिया है. वहीं विशेष जज विवेकानंद त्रिपाठी ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 30 जनवरी तारीख तय की

ये भी पढ़ें:- दही खाने से टलेगा इन गंभीर बीमारियों का खतरा, इसके फायदे जान रह जायेंगे हैरान !

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *