LPG Cylinder Price : 50 रुपए मंहगी हुई रसोई गैस

0

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर :- महंगाई की आग में पहले से जल रहे आम आदमी को अब रसोई गैस सिलेंडर की तपिश भी झेलनी पड़ेगी. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार सुबह 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है.

पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अब घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) का रेट 50 रुपये बढ़कर 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है. इससे पहले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दिल्‍ली में 1,003 रुपये थी. दिल्‍ली में पिछले एक साल में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 215 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. इसकी कीमत 834.50 रुपये बढ़कर 1,003 रुपये पहुंच गई थी, जो अब 50 रुपये और बढ़ गई है.

दिल्‍ली में इससे पहले 19 मई को 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 4 रुपये बढ़ी थी. इससे पहले 7 मई को भी घेरलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और इसकी कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई थी. 22 मार्च को भी इसकी कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि हुई थी. हालांकि, अक्‍तूबर 2021 से फरवरी 2022 तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 899.50 रुपये पर स्थिर थी.

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुना में बीजेपी पर जमकर भड़के

5 किलो वाला सिलेंडर भी महंगा
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज सुबह 5 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है. इसकी कीमत 18 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई है. इसके अलावा 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कटौती की गई है. इस महीने की शुरुआत में ही इसकी कीमतों में बड़ी कटौती की गई थी और कॉमर्शियल सिलेंडर और भी सस्‍ता हो गया है. कुछ दिन पहले ही कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये कटौती हुई थी जिसके बाद कीमत दिल्‍ली में 2021 रुपये हो गई थी.

किस शहर में कितना हो गया रसोई सिलेंडर
आज की ताजा बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस सिलेंडर के सबसे ज्‍यादा दाम कोलकाता निवासी चुका रहे हैं. यहां अब 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1,079 रुपये हो गई है. इसके बाद चेन्‍नई में भी 50 रुपये दाम बढ़े और यहां कीमत 1,068.50 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गई है. सबसे कम कीमत मुंबईवासी चुका रहे हैं, जो एक सिलेंडर के लिए 1,052.50 रुपये का भुगतान करते हैं. यह कीमत दिल्‍ली से भी कम है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed