मूसेवाला के परिवार से फीस नहीं लेंगे वकील, आरोपियों की पैरवी से किया इनकार

0

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सबसे पहले कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था। खबरें थी कि बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

न्यूज जंगल कानपुर डेस्क :पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में अब वकीलों की प्रतिक्रिया आई है। मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन ने कहा कि मूसेवाला के परिवार से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी। इसके अलावा वकीलों ने आरोपियों को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गायक की जवाहर के गांव में 29 मई को हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जिला बार एसोसिएशन मानसा ने कहा, ‘हमने प्रस्ताव पेश किया है कि कोई भी वकील मामले में आरोपियों का प्रतिनिधित्व नहीं करेगा। वकीलों का एक पैनल सिद्धू के परिवार की मुफ्त में कानूनी मदद करेगा।’

किसका नाम आया सामने
मूसेवाला हत्याकांड में सबसे पहले कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था। खबरें थी कि बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी आया था।

पंजाब पुलिस ने सोमवार को हरियाणा से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं, सूत्रों का कहना है कि आठ ‘शार्प शूटर’ की भी पहचान की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान संदीप उर्फ केंकड़ा के रूप में हुई है जो हरियाणा में सिरसा जिले के कलांवाली गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि संदेह है कि संदीप ने ही मूसेवाला के हत्यारों को गायक की आवाजाही के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई।

सूत्रों ने बताया कि हत्यारों ने मूसेवाला की जासूसी करने के लिए संदीप का सहारा लिया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में दविंदर उर्फ काला को हरियाणा के फतेहाबाद से रविवार शाम को पकड़ा । पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हत्या में शामिल दो संदिग्ध कथित रूप से काला के साथ थे। पंजाब पुलिस ने तीन जून को फतेहाबाद से दो संदिग्धों को पकड़ा था और मूसेवाला की हत्या में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-हैदराबाद गैंगरेप केस: कार धोए जाने के बावजूद फॉरेंसिक टीम को मिले कई सबूत, अब बचना मुश्किल

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *