जानें-कब से शुरू होगी केदारनाथ यात्रा, मंगलवार से फिर शुरू हो सकते हैं यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

0

बद्रीनाथ धाम में दोपहर के बाद हर दिन मौसम बदल रहा है, जिससे बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. धूप खिलने के बाद तीर्थ यात्रियों को ठंड से राहत मिल रही है. अभी तक बद्रीनाथ धाम में 118116 तीर्थयात्री भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं, जबकि कपाट खुले मात्रा 11 दिन हुए हैं

News Jungal Desk : उत्तराखंड में प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के लिए भक्तों में खासा उत्साह है और यहां पर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए 15 दिन में पांच लाख यात्री पहुंच चुके हैं। हालांकि, बारिश और बर्फबारी की वजह से चार धाम यात्रा में खलल पड़ा था और रजिस्ट्रेशन बंद करना पड़ा था, लेकिन अब फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं ।

जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा पर 5 लाख यात्री आ चुके हैं । और सबसे अधिक 1 लाख 74 हजार यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं । और अभी तक चारों धामों के लिए हुए 25 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है । और बताया जा रहा है कि मंगलवार से फिर से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा ।

केदारनाथ के लिए हैली के जरिए 8 हजार श्रद्धालु पहुंचे हैं और अब पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया गया है । और घोड़े-खच्चरों के रजिस्ट्रेशन से कैपिंग हटाई गई है. आप को बता दें कि छह हजार से अधिक घोड़े खच्चर रजिस्टर्ड हुए हैं. क्योंकि बड़ी संख्या में घोड़े खच्चरों के जरिए यात्री केदारनाथ पहुंचते हैं ।
गंगोत्री धाम की यात्रा में उत्साह देखा जा रहा है. । और यहां पर भी एक लाख 12 हजार यात्री पहुंचे हैं. 11 दिन में 1,18,116 यात्रियों ने बद्रीनाथ धाम की यात्रा करी है । और मौसम खराब होने के बाद भी बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं । हर दिन बद्रीनाथ धाम में दोपहर के बाद मौसम बदल रहा है ।

मौसम पल-पल बदल रहा है
बद्रीनाथ धाम में दोपहर के बाद हर दिन मौसम बदल रहा है । और जिससे बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है । और धूप खिलने के बाद तीर्थ यात्रियों को ठंड से राहत मिल रही है । और अभी तक बद्रीनाथ धाम में 118116 तीर्थयात्री भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं, जबकि कपाट खुले मात्रा 11 दिन हुए हैं. इस बार यात्रियों की संख्या को देखते हुए बद्रीनाथ धाम में पूर्व के सभी रिकार्ड टूटने की उम्मीद है ।

यह भी पढे : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चंडीगढ़ में वायु सेना विरासत केंद्र का उद्घाटन किया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed