किडयूरो प्री-स्कूल के बच्चों ने पोस्टर मेकिंग के माध्यम से वोटरों को वोट करने को किया प्रेरित…

0

 न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : जरौली फेस-2 स्थित किडयूरो प्री स्कूल के बच्चों ने यानि कि फ्यूचर वोटर ने वोटर अवेयरनेस पोस्टर मेकिंग क्राफ्ट वर्क के माध्यम से वर्तमान वोटर अपने माता-पिता दादा दादी को वोट करने के लिए प्रेरित किया बच्चे घर से फ्यूचर वोटर का क्राफ्ट वर्क पोस्टर बनाकर लाए उस पोस्टर को बनाने में उनके गार्जियन माता-पिता दादी दादा ने सहयोग किया इसी के साथ बच्चों ने उनको याद भी दिलाया कि कल मतदान है ।इस क्राफ्ट वर्क एक्टिविटी को पेरेंट्स ने बहुत सराहा और प्रभावित हुए । किडयूरो प्रीस्कूल की डायरेक्टर यादव ने वोटर अवेयरनेस पोस्टर मेकिंग क्राफ्ट वर्क के माध्यम से मतदान करने के लिए पैरेंट्स को जागरूक किया और पहले मतदान फिर जलपान के स्लोगन के साथ बच्चों को अभिवावकों के साथ विदा किया

किडयूरो प्री स्कूल में अक्सर ही ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे वह समाज को उनकी नैतिक जिम्मेदारियां समझाते हुए प्रेरित कर सकें इन छोटे बच्चों द्वारा सुंदर पोस्टर बना करके हम सभी को बढ़-चढ़कर वोटिंग करने और अपनी जिम्मेदारी उठाने के लिए बताते हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों के दो चरणों की वोटिंग हो चुके और तीसरे चरण की वोटिंग कल यानी कि 20 फरवरी को होनी है, बकरे कानपुर जिले की तो कानपुर की 10 विधानसभा सीटू पर कल चुनाव होने हैं जिसके लिए तैयारियां जोरों शोरों से हो रही है।

ये भी पढ़ें : UP के तीसरे चरण में 59 सीटों पर कल होगी वोटिंग, दांव पर Akhilesh Yadav की किस्मत
कल यानी कि 18 फरवरी को शाम 6:00 बजे तक सभी राजनीतिक दलों ने है कानपुर में अपनी रैलियां निकालकर चुनाव प्रचार प्रसार किया था जिसे 6:00 बजे चुनाव आयोग के द्वारा दी गई गाइडलाइंस के अनुसार बंद किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed