दिल्ली शराब कांड में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी नाम सामने आ रहा है। उनके खिलाफ ईडी ने चार्जशीट भी दायर कर ली है। आखिर ईडी को केजरीवाल के खिलाफ कौन-सा सबूत मिल गया, जो ये चार्जशीट फाइल की गई है, आइए जानते हैं-
News Jungal Political news: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में ईडी के शिंकजे में फंसते हुए दिख रहे हैं। ईडी ने उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल कर ली है। सीएम केजरीवाल का इस मामले में नाम डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सचिव और दानिक्स अधिकारी सी. अरविंद के बयानोें के आधार पर सामने आया है। अब तक इस मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ ही आरोप थे। आखिर वो कौन सा सबूत है जिसके आधार पर शराब घोटाले में ईडी ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है, आइए जानते हैं-
केजरीवाल के आवास पर हुई थी शराब नीति पर बैठक
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जो चार्जशीट दायर की गई है, वह दानिक्स अधिकारी सी अरविंद द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर हुई है। इस बयान में सी अरविंद ने बताया कि वो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सचिव के रूप में कार्यरत थे। इसी दौरान मार्च 2021 में सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बैठक रखी गई थी। इस बैठक में उन्हें सिसोदिया द्वारा आबकारी नीति पर दिल्ली सरकार के मंत्रियों की रिपोर्ट का मसौदा सौंपा गया। इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद हुए थे। बैठक में तय हुआ कि साल के अंत में नई शराब नीति को लागू किया जाएगा।
सीएम के करीबी ने दिया था पूरे घोटाले को अंजाम
ईडी की चार्जशीट में विजय नायर का नाम भी शामिल किया गया है, जिसने कथित तौर पर पूरे घोटाले को अंजाम दिया गया। नायर आम आदमी पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता नहीं था, बल्कि उसे केजरीवाल का काफी करीबी माना जाता है। पीटीआई-भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी ने “फेसटाइम (आईफोन पर एक वीडियो कॉलिंग सुविधा) के माध्यम से समीर (महेंद्रू) और अरविंद केजरीवाल के लिए एक वीडियो कॉल की व्यवस्था की थी, जहां अरविंद ने समीर से कहा कि सहयोगी ‘उनका ही लड़का’ है और समीर को उस पर भरोसा करना चाहिए और उसके साथ आगे बढ़ना चाहिए।’
केजरीवाल ने आरोपियों को बेबुनियादी बताया
दानिक्स अधिकारी सी. अरविंद के बयान और विजय नायर के खिलाफ आरोपों के आधार पर ईडी ने सीएम केजरीवाल पर शिकंजा कस लिया है। हालांकि केजरीवाल ने ईडी के आरोपों और चार्जशीट को बेबुनियाद बताते हुए उनके खिलाफ साजिश करार दिया है। उन्होंने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में एजेंसी ने 5000 चार्जशीट दायर की हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘कितने लोगों को सजा सुनाई गई है? ईडी द्वारा दर्ज किए गए सभी मामले फर्जी हैं और उनका उपयोग सरकारों को गिराने या सरकार बनाने के लिए किया जाता है। ईडी भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मामले दर्ज नहीं करता बल्कि वे ऐसा विधायकों को खरीदने और सरकारों को गिराने के लिए करते हैं।’
Read also: ऋतु महेश्वरी को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने वेतन से 10 हजार रुपए काटने का दिया आदेश